चंडीगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ (अग्रोहा) के लिए 12वां राशन का ट्रक रवाना

चंडीगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ (अग्रोहा) के लिए 12वां राशन का ट्रक रवाना

Agroha Shaktipeeth

Agroha Shaktipeeth

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी एवं चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर राशन का ट्रक किया रवाना

चंडीगढ़। Agroha Shaktipeeth: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा चंडीगढ़ से अग्रोहा शक्तिपीठ के लिए राशन का 12वां ट्रक राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी एवं चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंगला और प्रदेश महामंत्री प्रदीप बंसल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की पावन नगरी अग्रोहा तीर्थ में स्थापित "अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल" में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के भोजन के लिए पीजीआई के आगे आठ वर्षों से संचालित अग्रसेन जी की रसोई से माँ माधवी अन्नक्षेत्र अग्रोहा (रसोई) के लिए समाज के सहयोग से यह राशन का 12वां ट्रक संत्संग भवन, सेक्टर-26, चंडीगढ़ से भेजा गया है, जिसमे 21 टीन देसी घी, 21 टीन रिफाइंड, 13 क्विंटल चीनी भेजी गई है। 

उल्लेखनीय है कि अग्रोहा शक्तिपीठ में मां माधवी अन्नक्षेत्र (रसोई) का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रतिदिन  जरूरतमंदो के लिये तीनों वक्त का भोजन तैयार होता है। इसके माध्यम से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों को नि:शुल्क भोजन एवं नाश्ते की सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे समाज के कमजोर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। यह अन्नक्षेत्र भगवान अग्रसेन के आदर्शों का पालन करने वाले अग्र बन्धुओं की मानव सेवा की भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अन्न क्षेत्र में सहयोग करने वाले बन्धुओं को अपार आनंद एवं खुशी मिलती है। यही कारण है कि देश के कोने-कोने से अग्र बन्धुओं द्वारा इस अन्न क्षेत्र के लिए नियमित रूप से सहयोग प्रदान किया जाता है। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसमें  महिला अध्यक्षा डॉक्टर शीनू अग्रवाल, राष्ट्रीय उप महामंत्री सी बी गोयल,मीडिया प्रभारी अवनीश बंसल,सुशील अग्रवाल, सुभाष गुप्ता,  मुकेश गर्ग, प्रदीप बंसल,  थे। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा शिप्रा बंसल,बजरंग जी, सुबिना जी और सतपाल जी मौजूद थे।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में हंगामा; इस वजह से भड़क गए लोग, पुलिस पहुंची, जानिए पूरा मैटर

भव्य आत्माओं- श्रद्धा- समर्पण- भरोसा से ही इस लोक में मनुष्यों का लोक व्यवहार चलता है- आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज

चंडीगढ़ में पुनर्वास कॉलोनियों के लोगों को उजाडा नहीं जायेगा --प्रशासक