Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur Latest News: चंडीगढ़ की जनता के लिए Whatsapp Number जारी करेंगी नई एसएसपी
BREAKING

चंडीगढ़ की जनता के लिए Whatsapp Number जारी करेंगी नई SSP; कंवरदीप कौर बोलीं- सूचना सीधे मेरे तक पहुंचे, कार्रवाई में देरी नहीं होगी

Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur Latest News

Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur Latest News: चंडीगढ़ एसएसपी का कार्यभार संभालने के बाद आईपीएस कंवरदीप कौर आज मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान जहां उन्होंने तमाम पत्रकारों से एक-एक कर उनका परिचय लिया तो वहीं पत्रकारों के विभिन्न सवालों पर अपनी आगे की रणनीति की जानकारी भी दी। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, अभी वह चंडीगढ़ एसएसपी के तौर पर नई हैं। इसलिए शहर के मुद्दों को रिव्यू करने में थोड़ा समय लगेगा।

लेकिन वह यह भरोसा दिलाती हैं कि जल्द ही शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम होगी और वह अपने एक लंबे अनुभव के तहत शहर में ऐसी पुलिस व्यवस्था स्थापित करेंगी कि जिससे लोगों और पुलिस के बीच की दूरी भी घटेगी और लोग अपने खुले विचार पुलिस के साथ साझा कर सकेंगे। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा लोगों की दिक्क्त पुलिस के सामने आना जरुरी है और इससे भी ज्यादा जरुरी है कि लोग पुलिस पर बिना किसी झिझक के भरोसा रखें। उन्हें यह भरोसा रहे कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई के लिए तत्पर है। कौर ने कहा कि, चंडीगढ़ की जनता को पुलिस हर हाल में सुरक्षा देगी।

Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur Latest News
Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur Latest News

जनता के लिए Whatsapp Number जारी करेंगी नई SSP

चंडीगढ़ की नई एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि, वह जल्दी ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेंगी। यह व्हाट्सएप नंबर सूचना देने के लिए होगा। अगर जनता के पास किसी घटना की सूचना होती है तो वह इस व्हाट्सएप नंबर पर साझा कर सकेगी। साथ ही कोई गुप्त सूचना भी इस व्हाट्सएप नंबर साझा की जा सकेगी। एसएसपी ने यह भी कहा कि, इस व्हाट्सएप नंबर पर आने वाली कोई भी सूचना सीधे उन तक पहुचेंगी।

मीडिया पुलिस की खास सहयोगी, अपने विचार खुलकर रखे

वहीं एसएसपी कंवरदीप कौर ने मीडिया से अपने विचार खुलकर रखने को कहा। एसएसपी ने कहा कि, मीडिया के लोग भी पुलिस की तरह अपराध को निकट से देखते हैं। लोगों की समस्याएं भी उन्हें पता होती हैं। लोगों से उनकी बातें होती हैं। जो बातें लोग पुलिस से नहीं कह पाते| वो बातें वो मीडिया को बता देते हैं। वहीं पुलिस के लिए भी लोगों के करीब जाना पॉसिबल नहीं हो पाता। इसलिए मीडिया पुलिस की खास सहयोगी है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने पत्रकारों से कहा कि, वह अपनी बातें और अपने विचार उन्हें स्वतंत्र रूप से बताएं| एसएसपी ने पत्रकारों से कहा कि, वह उन्हें शहर की आपराधिक समस्याओं पर अपनी जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही अगर उन्हें पुलिस की तरफ से कोई दिक्क्त पेश आ रही है तो वह बताएं।

ट्रांसफर पावर छीनने की जानकारी नहीं

बतादें कि, एसएसपी कंवरदीप कौर को लेकर एक खबर खूब चर्चा में है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि नई एसएसपी से पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर की पावर छीन ली गई है। हालांकि, जब इस मुद्दे पर एसएसपी कंवरदीप कौर से सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी न होने की बात कही। कौर ने कहा कि, उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह इस मुद्दे पर आगे जानकारी लेंगी। लेकिन हो सकता है कि, इस प्रकार का जो आदेश जारी हुआ है वो पहले का हो। जब उनसे पहले एसएसपी का चार्ज किसी और के पास था।

साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता की कमी

इधर एसएसपी कंवरदीप कौर ने साइबर क्राइम को लेकर भी बात की। कौर ने कहा कि, साइबर क्राइम इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि लोगों में इसे लेकर जागरूकता नहीं हो पा रही है। एसएसपी ने कहा कि, चंडीगढ़ में साइबर क्राइम की अलग विंग है और इसे लेकर भी पुलिस जोरशोर से जागरूकता अभियान चलाएगी। हम इसे रोकने में कामयाब होंगे।

शहर के क्राइम हॉटस्पॉट पर मुख्य फोकस

एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, शहर के जितने भी क्राइम हॉटस्पॉट हैं। उनपर मुख्य फोकस रहेगा। ज्यादा से ज्यादा पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पुलिस स्ट्रीट क्राइम, नशा तस्करी जैसे अपराध पर भी पूरी तरह लगाम लगाएगी। कौर ने कहा कि, शहर में लॉ एंड ऑर्डर को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उनकी यह कोशिश होगी कि शहर में ऐसा माहौल पैदा हो कि यहां अपराधी डर के साये में रहें और जनता बिना डर के खुद को एकदम सुरक्षित मह्सूस कर सके। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, शहर में महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा खासतौर पर पुलिस की प्राथमिकता होगी और इन सभी बातों को हर हाल में यकीनी बनाया जाएगा. एक्शन सिर्फ बातों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर होगा।

चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी हैं आईपीएस कंवरदीप कौर

बतादें कि, कंवरदीप कौर पंजाब कैडर 2013 बैच की आईपीएस हैं। आईपीएस अधिकारी नीलांबरी विजय जगदाले के बाद कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में दूसरी महिला एसएसपी हैं। आईपीएस कंवरदीप का चंडीगढ़ के एसएसपी पद पर 3 साल का कार्यकाल रहेगा। कंवरदीप कौर अब तक फिरोजपुर एसएसपी के रूप में तैनात थीं। कौर फिरोजपुर से पहले कपूरथला और मालेरकोटला की एसएसपी भी रह चुकी हैं।

कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद कंवरदीप कौर की नियुक्ति

मालूम रहे कि, पंजाब कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर कुलदीप सिंह चहल (IPS Kuldeep Singh Chahal) को बीते 12 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ SSP पद से हटा दिया गया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया था। साल 2020 में एसएसपी नीलांबरी जगदाले (IPS पंजाब कैडर) के चंडीगढ़ से जाने के बाद कुलदीप चंडीगढ़ (यूटी कैडर) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए बतौर एसएसपी आए थे। इससे पहले कुलदीप सिंह चहल मोहाली में एसएसपी थे।

कार्यवाहक एसएसपी से चल रहा था काम

आपको बतादें कि, कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद चंडीगढ़ एसएसपी पद पर SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी की अतिरिक्त तौर पर नियुक्ति की गई थी। मनीषा चौधरी कार्यवाहक एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं। मनीषा हरियाणा कैडर की आईपीएस अफसर हैं।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी