15वीं सीनियर नेशनल के लिए चंडीगढ़ की सीनियर पुरुष वर्ग की टीम का चयन
15th Senior National
15th Senior National: चंडीगढ़ चौक बॉल संगठन की तरफ से आज 15वीं सीनियर नेशनल जो की नागौर के राजस्थान में आयोजित हो रही है उसके लिए आज चंडीगढ़ की सीनियर पुरुष वर्ग की टीम का चयन किया गया जिसमें हरमन टीम के कप्तान होंगे ऋषि कुमार ,सार्थक शर्मा ,शिवम , शिवकांत ,नितेश ,संदीप सिंह ,सतबीर ,अनुराग यादव ,सौरभ गुप्ता, विजय कुमार ,राजू , ओम टीम के कोच होंगे और अमनदीप सिंह टीम के मैनेजर होंगे यह टीम 20 तारीख को चंडीगढ़ से राजस्थान के लिए रवाना होगी इस टीम का कैंप 20 दिन के लिए सेक्टर 39 में लगाया गया था और आज टीम का चयन किया गया जिसमें चंडीगढ़ चौक बोल के सभी मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे
यह भी पढ़ें:
सीपीडब्ल्यूडी जेई एसोसिएशन द्वारा केन्द्रीय सदन में रक्तदान शिविर आयोजित
प्रशासन की सोलर पैनल लगाने के मनमानी पर संजय टंडन ने जताई आपत्ति
'इंडियन ऑयल हौंसले की उड़ान' उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होंगे असाधारण व्यक्तित्व