चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव पर बड़ा आदेश; हाईकोर्ट ने प्रशासन से कहा, नए सिरे से जारी करें नोटिफिकेशन
Chandigarh Senior Deputy Mayor-Deputy Mayor Election 2024
Chandigarh Senior Deputy Mayor: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 10 बजे होने वाला सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव टल गया है। वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया है कि चुनाव में सभी आपत्तियों पर गौर करते हुए नए सिरे से चुनावी नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
दरअसल, कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका में कहा गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन ने 27 फरवरी को सीधे वोटिंग की अधिसूचना जारी कर दी। जबकि, प्रशासन को नॉमिनेशन समेत अन्य प्रक्रिया फिर से करानी चाहिए थी।
बताया जा रहा है कि, हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नए मेयर बने कुलदीप कुमार का भी जिक्र किया। हाईकोर्ट ने कहा कि, कुलदीप कुमार मेयर पद ग्रहण क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर हाईकोर्ट को जानकारी दी गई कि कुलदीप कुमार निजी कारणों से मेयर पद ग्रहण करने में असमर्थ रहे हैं। फिलहाल इस मामले में दोपहर 2 बजे फिर से सुनवाई होगी।
खबर लिखी जा रही है...