गजब! चंडीगढ़ में पुलिस चौकी के पास बने शिव मंदिर में चोरी; रात में हाथ साफ कर चोर चलते बने, पुलिस को भनक ही नहीं लगी
Chandigarh Sector-26 Shiv Temple Theft Crime Latest News
Chandigarh Temple Theft: पिछले दिनों ही चंडीगढ़ में कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया है। लेकिन इसके बावजूद भी चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह न तो पुलिस से डर रहे हैं और न तो भगवान से। एक बार फिर चोरों ने शहर में भगवान के घर को निशाना बनाया है। चोरों ने सेक्टर-26 बापूधाम के शिव मंदिर में चोरी की।
हैरानी की बात ये है कि, ये मंदिर पुलिस चौकी के पास स्थित है। यानि बगल में पुलिस बनी ही रही और चोर बड़े आराम से अपना काम करके चलते बने।
चौकी से 15-20 कदम दूरी पर मंदिर
जानकारी के अनुसार, यह शिव मंदिर सेक्टर-26 बापूधाम पुलिस चौकी के परिसर के साथ ही बना हुआ है। अज्ञात चोरों ने रात के वक्त मंदिर पर अचानक धावा बोला। बताया जाता है कि, चोरों ने मंदिर के पीछे की दीवार से खिड़की तोड़ी और यहीं से वह अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद उन्होंने मंदिर की गुल्लक पर हाथ साफ किया और इसके बाद मौके से फरार हो गए।
अभी यह मालूम नहीं चल सका है कि, चोर मंदिर से कितना पैसा या सामान ले गए हैं। इस घटना को लेकर मंदिर पुजारी और पुलिस से जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।
मंदिर पुजारी महाकुंभ गए हुए
पता चला है कि, इस शिव मंदिर के जो मुख्य पुजारी जी हैं वो प्रयागराज के महाकुंभ गए हुए हैं। उनके पीछे से मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि, पुजारी जी ने अपने पीछे अपने बेटे की ड्यूटी मंदिर में लगाई हुई थी। मगर बेटे को भी चोरी की घटना का पता सुबह तड़के चला। जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि मंदिर में चोरी की शिकायत अब तक दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल, इस घटना से जुड़ी आगे की जानकारी के साथ यह खबर अपडेट कर दी जाएगी।