Chandigarh: चंडीगढ़ में बीच सड़क हैवानियत; सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा, सरेआम 10 से ज्यादा वार
BREAKING
हरियाणा में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी; टायर फटने के बाद बेकाबू होने से हादसा, 20 से ज्यादा लोग घायल, कुछ लोगों की हालत गंभीर चंडीगढ़ में बीच सड़क हैवानियत; सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा, सरेआम 10 से ज्यादा वार, तमाशबीन बने रहे लोग VIDEO पांच साल में चंडीगढ़ में बिके केवल 5.64 फीसदी ईवी: लोगों ने ज्यादा नहीं दिखाई रुचि, प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी बढ़ाने में रहा नाकाम लोकसभा नहीं पहुंचे BJP के 20 से ज्यादा सांसद; वन नेशन-वन इलेक्शन बिल की वोटिंग में व्हिप के बावजूद गैरहाजिर, पार्टी एक्शन लेगी चंडीगढ़ में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर खबर; प्रशासन का बड़ा फैसला- अब सेक्टर-34 में नहीं होगा शो, जानिए क्या है वजह?

चंडीगढ़ में बीच सड़क हैवानियत; सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा, सरेआम 10 से ज्यादा वार, तमाशबीन बने रहे लोग

Chandigarh Girlfriend Knife Attack

Chandigarh Sector-25 Girlfriend Knife Attack Video Crime News

Chandigarh Girlfriend Knife Attack: चंडीगढ़ में रूह कंपाने वाली हैवानियत सामने आई है। यहां मंगलवार शाम सेक्टर-25 इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को चाकू से गोद डाला। वो इतना बेखौफ था कि, उसने बीच सड़क सरेआम इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त वह गर्लफ्रेंड को चाकू से गोद रहा था, उस दौरान बड़ी तादाद में लोगों की वहां मौजूदगी थी। लेकिन किसी ने युवती को बचाने की जहमत नहीं उठाई। लोग बस रुके-खड़े देखते ही रहे।

आरोपी जब भागा तब लोग युवती के पास पहुंचे

वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी आशिक मौके से फरार हो गया। जबकि युवती वहीं जमीन पर लहूलुहान कराहती रही। आरोपी आशिक के फरार होने के बाद लोग युवती के पास पहुंचे। वहीं साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है। वहीं इस वारदात के बाद सेक्टर-25 इलाके में लोग दहशत में हैं।

युवती पर सरेआम 10 से ज्यादा वार

हैवानियत की हद पार करने वाले इस सनकी आशिक ने युवती पर सरेआम 10 से ज्यादा वार किए। उसने युवती के पेट, पीठ और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए।  वह एक के बाद एक लगातार युवती पर वार पर वार करता जा रहा था। जबकि वह बचने के लिए झटपटा और चिल्ला रही थी। लेकिन बेरहम आरोपी को जरा भी रहम नहीं आया। युवती जब लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई तो इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आरोपी में भीड़ का कोई खौफ नहीं दिखा।

पहले कहासुनी, फिर सिरफिरे आशिक का हमला

बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले से कहासुनी और बहसबाजी चल रही थी। इसी बीच आशिक इस कदर बौखला गया कि उसने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। युवती को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि, जिससे वह प्यार कर रही है, वही उस पर चाकू से वार कर उसकी जान लेने की कोशिश करेगा।

CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात

चंडीगढ़ के सेक्टर-25 इलाके में यह पूरी वादात वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई। सामने आए सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि, कैसे पहले दोनों के बीच कहासुनी होती है और इसके बाद फिर आरोपी युवती पर चाकू से हमला कर देता है और बाद में फरार हो जाता है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस इस वारदात के सिलसिले में कार्रवाई कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

एक्स यूजर रिशु राज ने शेयर किया वीडियो

 

पहले प्यार और फिर चाकू से वार

इन दिनों इस तरह की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। दिल्ली और अन्य कई इलाकों से खबरें आ रहीं हैं कि सिरफिरे आशिक ने किसी युवती को चाकू से गोद डाला और उसकी बेरहमी से जान ले ली। खासकर दिल्ली से ऐसी रूह कंपाने वाली कई घटनायेँ सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं के दौरान लोग भी मुर्दा बने हुए देखे गए हैं। फिलहाल पहले प्यार और फिर चाकू से वार वाली ये घटनायें कब तक सामने आती रहेंगी। समाज के बीच ये बड़ा सवाल है।