Chandigarh SD College Students Fight: चंडीगढ़ के SD कॉलेज में बवाल कटा; छात्रों के 2 गुट भिड़े, हाथ में झाड़ू पकड़ लड़ते दिखे
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

चंडीगढ़ के SD कॉलेज में बवाल कटा; छात्रों के 2 गुट भिड़े, हाथ में झाड़ू पकड़ लड़ते दिखे, गमले फोड़े

Chandigarh SD College Students Fight

Chandigarh SD College Students Fight

Chandigarh SD College Students Fight: चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित नामी एसडी कॉलेज में मंगलवार दोपहर अचानक बवाल कट गया। दरअसल, कॉलेज में छात्रों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान छात्र हाथ में झाड़ू पकड़कर लड़ते नजर आए। छात्रों ने लड़ाई में गमले में भी फोड़े।

हालांकि, जानकारी मिल रही है कि इस लड़ाई में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है। लेकिन छात्रों की इस लड़ाई से कॉलेज परिसर में हड़कंप जरूर मचा रहा। कॉलेज प्रशासन ने लड़ाई शांत कराने की कोशिश की। बाद में कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों के दोनों गुटों को पूरी तरह से शांत किया और उनके लिए आगे से ऐसा न करने की हिदायत जारी की। बताया जा रहा है कि, अब कॉलेज में स्थिति पूरी तरह से शांत है।

चुनाव प्रचार को लेकर हुआ बवाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, एसडी कॉलेज में यह सारा बवाल चुनाव प्रचार को लेकर हुआ है। बताया जाता है कि, आने वाले समय में कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव होना है। जहां छात्र संघ के चुनाव प्रचार के दौरान ही मंगलवार को छात्रों के 2 गुट आमने-सामने आ गए। एक गुट ने दूसरे गुट पर आरोप लगाया चुनाव प्रचार के दौरान कॉलेज में बाहर से छात्र बुलाए जा रहे हैं और इससे कॉलेज में अव्यवस्था फैल रही है।