Chandigarh Schools Timing:चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां खत्म; टाइमिंग को लेकर जारी की गई यह अधिसूचना
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां खत्म; टाइमिंग को लेकर जारी की गई यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट देखें

Chandigarh Schools Timing

Chandigarh Schools Timing

Chandigarh Schools Timing: चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अब खत्म हो गईं हैं। शिक्षा विभाग ने ठंड के चलते 8वीं कक्षा तक के स्कूल 21 जनवरी तक बंद किए थे। लेकिन अब 23 जनवरी यानि सोमवार से चंडीगढ़ के स्कूलों में सभी कक्षाएं लगेंगी। इस संबंध में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने टाइमिंग भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ेंचंडीगढ़ में 2023 की सरकारी छुट्टियां घोषित; प्रशासन ने लिस्ट जारी की, फटाफट देखें

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अनुसार, सभी सरकारी और एडेड स्कूलों (सरकारी सहायता प्राप्त) में सिंगल शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 02:20 तक लगेंगी। इस दौरान स्कूल स्टाफ का समय सुबह 08:30 से दोपहर 02:30 तक का होगा।

यह पढ़ें- बैंड-बाजे के साथ आई मौत, VIDEO; बारात में नाच रहा था युवक, अचानक दिल से धोखा मिला तो पल में टूट गईं सांसें

वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में 6वीं कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 01:15 तक लगेंगी। इस दौरान स्कूल स्टाफ का समय सुबह 08:30 से दोपहर 02:30 तक का होगा। इसके अलावा डबल शिफ्ट में कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाएं दोपहर 01:30 बजे से शाम 04:30 तक लगेंगी। इस दौरान स्कूल स्टाफ का समय सुबह 10:40 बजे से शाम 04:40 तक होगा। यह टाइमिंग 31 मार्च तक जारी रहेगी।

देखें आदेश

Chandigarh Schools Timing
Chandigarh Schools Timing