Chandigarh Rose Garden Photographer Deadly Attack| चंडीगढ़ के रोज गार्डन में फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला

चंडीगढ़ के रोज गार्डन में फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला; युवकों का गुट आया, बहस की और मारने लगा, सिर फाड़कर भागे

Chandigarh Rose Garden Photographer Deadly Attack

Chandigarh Rose Garden Photographer Deadly Attack

Chandigarh Rose Garden Attack News: चंडीगढ़ की मशहूर जगहों में रोज गार्डन शुमार है। न जाने कितने लोग रोजाना यहां घूमने पहुंचते हैं। लेकिन रविवार को यहां से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। ऐसी घटना जो लोगों को असहज कर दे, उनमें डर पैदा कर दे। दरअसल, रोज गार्डन में फोटोग्राफी का काम करने वाले एक फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला किया गया। युवकों के एक गुट ने फोटोग्राफर के साथ मारपीट करते हुए उसे खूनी रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। फोटोग्राफर की पहचान सोनू के रूप में हुई है। पीड़ित सोनू ने इस संबंध में थाना-17 पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

सोनू का सिर खुला, लगे टांके

फोटोग्राफर सोनू ने बताया कि, वह हर रोज की तरह रविवार को भी रोज गार्डन में फोटोग्राफी के लिए पहुंचा था। उसे तनिक भी यह अंदाजा नहीं था कि उसके साथ कुछ ऐसा भी हो जाएगा। सोनू का कहना है कि, दोपहर 2 बजे के आसपास टिंकू नाम का युवक अपने साथियों के साथ अचानक से उसके पास आया और उससे बहस शुरू कर दी और इसके बाद कुछ ही देर में टिंकू और उसके साथी उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने भी जैसे-तैसे हाथापाई कर खुद के बचाव का प्रयास किया। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए।

सोनू ने बताया कि, हमले में उसके सिर पर चोट आई है। सिर खुल गया है। फिलहाल, सोनू पर इस हमले से उसके परिवार के लोग डरे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश वजह मानी जा रही है। बहराल, पुलिस जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी।

आरोप- रोज गार्डन में अवैध रूप से चल रहा काम

बताया जाता है कि, टिंकू नाम का यह युवक रोज गार्डन में ठेके पर फाउंटेन चलाने के लिए रखा गया है जो अपने ही अंडर में कई युवाओं से अवैध काम करवाता है। तकरीबन डेढ़ साल पहले गार्डन के सभी मालियों ने मिलकर टिंकू के रोज गार्डन में काम करने पर आपत्ति जताई थी और उच्च अधिकारी को लिख कर भी दिया था कि इसे यहां पर काम ना करने दिया जाए जिसके बाद उसे कुछ समय के लिए दूसरे गार्डन में लगा दिया था लेकिन बाद में टिंकू को फिर से रोज गार्डन में लगा दिया गया। गौरतलब है कि चंडीगढ़ के रोज़ गार्डन में भेल पूरी और फोटो ग्राफी जैसे कई काम सालों से चल रहे है। रोज गार्डन प्रवासियों की कमाई का भी जरिया बना हुआ है।