चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का खौफनाक कदम; घर पर फोन कर बोला- आत्महत्या कर रहा हूं, कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला
Chandigarh Punjab University Student Suicide Latest Update
Chandigarh PU Student Suicide: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने बेहद खौफनाक कदम उठा लिया। उसने आत्महत्या कर ली। पीयू के बॉयज हॉस्टल के एक कमरे में वह फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक स्टूडेंट की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, प्रदीप हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था और पंजाब यूनिवर्सिटी में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था। प्रदीप के इस कदम से यूनिवर्सिटी परिसर में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने प्रदीप का शव कब्जे में ले लिया है। साथ ही उस कमरे को भी सील कर दिया गया है। जिस कमरे में प्रदीप फांसी पर लटका मिला।
घर पर फोन कर बोला- आत्महत्या कर रहा हूं
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को प्रदीप ने फांसी लगाई। फांसी लगाने से पहले उसने अपने घर पर फोन भी किया और परिवार वालों से आत्महत्या करने की बात कही। प्रदीप ने बताया कि, वह आत्महत्या करने जा रहा है और इसके बाद उसने फोन काट दिया। वहीं प्रदीप को लेकर परिवार में हड़कंप मच गया। प्रदीप के एक भाई ने फौरन चंडीगढ़ में रह रहे अपने एक जानकार को सूचना दी और पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल जाने को कहा। इसके बाद जब वह जानकार यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पहुंचा और वहां पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रदीप के कमरे में गया तो वह फांसी पर लटका रहा था। प्रदीप को फांसी को लटकते देख पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रदीप को फंदे से नीचे उतार हॉस्पिटल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रूम मेट को भेज दिया था बाहर
बताया जा रहा है कि, प्रदीप के साथ उसके कमरे में एक और स्टूडेंट रह रहा था। लेकिन प्रदीप ने फांसी लगाने से पहले इस रूम मेट को किसी जरूरी काम के बहाने से कमरे से बाहर भेज दिया था। फिलहाल, पुलिस अपनी शुरुवाती जांच में आत्महत्या का कारण तनाव मान रही है। क्योंकि बताया जाता है कि प्रदीप कंपीटिटिव एग्जाम को लेकर काफी परेशान रहता था। उसने एनआईटी कुरूक्षेत्र से बीटेक करने के बाद पीयू से पहले तीन वर्षीय LLB डिग्री ली थी। इसके बाद प्रदीप ने पीयू से एमटेक की पढ़ाई शुरू की। इसके साथ-साथ वह UPSC की तैयारी भी कर रहा था। UPSC में उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते वह हॉस्टल में लगातार शराब भी पी रहा था। इसके साथ ही वह कमरे की दीवारों पर मोटिवेशनल कोट्स भी लिखाकर लगाता रहता था।