Chandigarh-Punjab ED Raid- चंडीगढ़-पंजाब में IAS अधिकारियों पर ED की रेड; ठिकानों पर ताबड़तोड़ छानबीन
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

चंडीगढ़-पंजाब में IAS अधिकारियों पर ED की रेड; ठिकानों पर ताबड़तोड़ छानबीन, इस घोटाले को लेकर तेज हुई कार्रवाई

Chandigarh-Punjab IAS ED Raid Guava Orchard Scam GMADA Acquired Land

Chandigarh-Punjab IAS ED Raid Guava Orchard Scam GMADA Acquired Land

Chandigarh-Punjab ED Raid: दिल्ली के साथ-साथ अब ईडी का एक्शन चंडीगढ़ और पंजाब में भी देखने को मिला है। बुधवार सुबह ईडी ने चंडीगढ़-पंजाब में आईएएस अधिकारियों और अन्य अफसरों समेत कई ठिकानों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि, ईडी की यह रेड मोहाली में गमाडा अधिगृहित जमीन में अमरूद बाग घोटाले को लेकर की गई है। जिसमें अमरूदों के पेड़ों को फर्जी तरीके से दिखाकर गमाडा अधिकारियों से मिलीभगत कर करोड़ों रुपए मुआवजे के रूप में हड़पे गए। ईडी से पहले इस घोटाले में पंजाब विजिलेंस की जांच और कार्रवाई चल रही थी। लेकिन अब इस घोटाले में ईडी की दस्तक से कार्रवाई और तेज हो गई है।

फिरोजपुर डीसी के ठिकाने पर पहुंची ईडी

बताया जा रहा है कि, ईडी ने चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब में मोहाली, फिरोजपुर, बठिंडा समेत दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है। पंजाब के आईएएस अफसर राजेश धीमान के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। राजेश धीमान इस समय फिरोजपुर डीसी हैं। धीमान की पत्नी के नाम करोड़ों रुपये ट्रान्सफर किए जाने का आरोप है। वहीं धीमान के अलावा पंजाब के आबकारी कमिश्नर आईएएस वरुण रुजम के ठिकाने पर भी ईडी की रेड हुई है। ईडी ने सभी ठिकानों पर लंबी छानबीन की। इस दौरान उक्त ठिकानों के आसपास एरिया को सील करते हुए किसी को इधर-उधर नहीं जाने दिया गया। छापेमारी के दौरान लोगों को मोबाइल चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई। छापेमारी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई।

शराब घोटाला मामले में रेड की चर्चा थी

ईडी ने जब चंडीगढ़ और पंजाब में अफसरों समेत विभिन्न ठिकानों पर रेड शुरू की तो चर्चा थी कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही पंजाब बीजेपी की तरफ से एक लेटर लिखा गया था। जिसमें यह कहा गया था कि, पंजाब शराब नीति की भी जांच की जाये। क्योंकि पंजाब की शराब नीति भी दिल्ली की तरह ही बनाई गई है। पंजाब की शराब नीति में भी घोटाला हुआ है।