चंडीगढ़ में किस पोलिंग बूथ पर कितने वोट पड़े; कौन सी पार्टी को कितने मिले, यहां सब जानिए, कांग्रेस के मनीष तिवारी ने संजय टंडन को हराया
Chandigarh Polling Booth Wise Votes
Chandigarh Polling Booth Wise Votes: लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट 4 जून को आ चुका है। इस बार कांग्रेस ने बीजेपी से चंडीगढ़ सीट छीन ली है। बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन को हराकर मनीष तिवारी विजयी हुए हैं। मनीष तिवारी ने 2,504 वोटों के मामूली अंतर से बीजेपी के संजय टंडन को हराया। तिवारी ने 2,16,657 वोट पाकर चंडीगढ़ संसदीय सीट पर जीत हासिल की, जबकि संजय टंडन को 2,14,153 वोट मिले।
वोटों की गिनती कुल 15 राउंड में की गई थी। इस बीच संजय टंडन और मनीष तिवारी दो के बीच ही सीधा और कड़ा मुक़ाबला चलता रहा। वहीं इस हार-जीत के बाद अब हम यह भी जान लेते हैं कि, आखिर चंडीगढ़ के किस-किस पोलिंग बूथ पर किस पार्टी को कितने वोट पड़े। आइये शुरुवात करते हैं चंडीगढ़ के मलोया से. आप नीचे देख सकते हैं कि मलोया में वोटर्स और पार्टियों की क्या तस्वीर रही है।
यहां क्लिक करें- Chandigarh Polling Booth Wise Votes Details