खून महादान 223 बार करने वाले चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला इंस्पेक्टर बने। लोकल रैंक का दर्जा

खून महादान 223 बार करने वाले चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला इंस्पेक्टर बने, लोकल रैंक का दर्जा

Chandigarh Police Sub Inspector Rakesh Rasila

Chandigarh Police Sub Inspector Rakesh Rasila

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Chandigarh Police Sub Inspector Rakesh Rasila: शहर में खून महादान 223 बार कर चुके और चंडीगढ पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला इंस्पेक्टर बना दिया। सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला को लोकल रैंक का दर्जा दिया गया है। इंस्पेक्टर बने राकेश रसीला कई अहम यूनिट के आलावा हर जगह पर अपनी सेवाएं दे चुके है।इस वक्त इंस्पेक्टर राकेश रसीला थाना 36 में तैनात है। राकेश रसीला इंस्पेक्टर यही भी शहर में खून दान कैंप लगता हैं।यह खून दान करते है।
ताकि सड़क हादसे में जख्मियों की जिंदगी को बचाया जा सके। वही वीरवार को थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशों के चलते सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला को लोकल रैंक का दर्जा दिया।