Chandigarh AAP Councilors Detained: चंडीगढ़ में AAP पार्षदों को पुलिस ने हिरासत में लिया, राजनाथ के सामने प्रदर्शन करने जा रहे थे

चंडीगढ़ में AAP पार्षदों को पुलिस ने हिरासत में लिया; सीनियर नेता प्रदीप छाबड़ा को भी ले गई, राजनाथ सिंह के सामने रोष प्रदर्शन करने जा रहे थे

Chandigarh Police Detained AAP Councilors

Chandigarh Police Detained AAP Councilors

Chandigarh Police Detained AAP Councilors: चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षद शनिवार को पुलिस हिरासत में ले लिए गए।  तमाम पार्षदों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस इन सभी को एक बस में भरकर 39 थाने में अपने साथ ले गई. दरअसल, आम आदमी पार्टी के ये सभी नेता प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने रोष प्रदर्शन करने जा रहे थे।  

पार्षदों के हाथों में पोस्टर्स थे। जिनमें सांसद किरण खेर के खिलाफ गुस्सा उमड़ा हुआ था। किसी पोस्टर में लिखा था- सिख विरोधी भाजपा माफी मांगी, किसी में लिखा था- गालीबाज सांसद मुर्दाबाद तो किसी में लिखा था- किरण खेर माफी मांगे...। फिलहाल पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की और जब ये नहीं माने तो फिर पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया और अपने थाने में ले गई।  

 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors
 Chandigarh Police Detained AAP Councilors

 

चंडीगढ़ दौरे पर हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

बतादें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर वह यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में रैली आयोजित की गई है। राजनाथ की रैली को लेकर पहले से ही पुलिस और भाजपा पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली थी। चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा प्रबंधों का मुस्तैदी से जायजा लिया था। राजनाथ के दौरे को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शहर में नो फ्लाइंग जोन घोषित है और ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूरे रुट पर चंडीगढ़ पुलिस की पैनी नजर है।

राजनाथ के दौरे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

24 जून को कालीबाड़ी लाइट पॉइंट, सेक्टर-31/32/46/47 चौक, सेक्टर-32/33/45/46 चौक और सेक्टर-33/34/44/45 चौक, शांति पथ और सेक्टर-33/34/40/45 से सरोवर पथ पर लाइट पॉइंट, सेक्टर-33/34 के अलावा सेक्टर-34 मेला ग्राउंड के समीप कुछ सड़कों पर आवाजाही को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया गया है। सेक्टर 34 की अंदरूनी सड़कों पर भी आवाजाही प्रभावित रहेगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनाथ का दौरा अहम

बतादें कि, अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है और इस चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां  अभी से ही शुरू हो गईं हैं।  इसी कड़ी में चंडीगढ़ में राजनाथ सिंह का यह दौरा अहम माना जा रहा है। 2024 के चुनाव को लेकर राजनाथ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और लोगों को भाजपा की उपलब्धियों और योजनाओं से पार्टी की ओर आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।

तस्वीरें- अजय चौधरी

 

यह भी पढ़ें- सड़कें बीच से कटीं, शिमला में रेलवे ट्रैक पर सैलाबी तबाही; हिमाचल में भारी बारिश के बाद ये Videos देखे आपने? लैंडस्लाइड में टूट रहीं पहाड़ियां