चंडीगढ़ में महिला स्नैचर पकड़ी गई; बाइक पर पीछे बैठती थी और झपट लेती थी मोबाइल, पुलिस ने एक युवक भी गिरफ्तार किया
Chandigarh Police Caught Two Snatchers
Chandigarh Police Caught Two Snatchers: चंडीगढ़ पुलिस ने दो शातिर स्नैचरों को धरा है। थाना-39 पुलिस द्वारा दोनों स्नैचरों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें एक महिला और एक युवक शामिल है। पकड़े गए ये दोनों स्नैचर पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले हैं। युवक की पहचान 31 वर्षीय विक्रम लाडी और महिला की पहचान 24 वर्षीय रमन के रूप में हुई है। बतादें कि, इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के दो अलग-अलग मामलों को भी सुलझा लिया है। पुलिस ने दोनों मामले में स्नैच किए गए मोबाइल भी इनके पास से बरामद कर लिए हैं। वहीं दोनों स्नैचरों को लेकर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कैसे पकड़े गए दोनों स्नैचर?
बतादें कि, दोनों मामलों में शिकायत मिलने के बाद एसपी साउथ/वेस्ट मृदुल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में थाना 39 प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी के साथ-साथ एएसआई किरणपाल, कांस्टेबल संत लाल, कांस्टेबल सुमित, महिला कांस्टेबल मोनू, कॉन्स्टेबल उधम सिंह और कॉन्स्टेबल प्रदीप शर्मा शामिल रहे। बताया जाता है कि, टीम के पास सीक्रेट इंफॉर्मेशन पहुंची थी कि स्नैचिंग का एक आरोपी विक्रम लाडी सेक्टर 41 के पास सक्रिय है।
टीम ने इंफॉर्मेशन पर सेक्टर 41/42 डिवाइडिंग रोड के पास नाका लगा लिया और इस दौरान आरोपी विक्रम लाडी को धर दबोचा गया। वहीं आरोपी विक्रम लाडी से ही पूछताक्ष में उसकी सहयोगी आरोपी महिला रमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई में दोनों स्नैचरों से ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल और एक आईफोन बरामद किया। साथ ही स्नैचिंग के दौरान इनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पंजाब नंबर की बाइक भी जब्त की। बताते हैं कि, महिला बाइक पर पीछे बैठकर झपटमारी करती थी।
दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
बतादें कि, दोनों स्नैचरों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। विक्रम लाडी के खिलाफ पंजाब में अलग-अलग जगहों पर 6 के करीब मामले दर्ज है। जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामले शामिल हैं। जबकि पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ दो मामले दर्ज है।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी