चंडीगढ़ में अफीम का सप्लायर पकड़ा गया; पेट्रोलिंग पर थी पुलिस, सामने से गुजरा तो रोका, तलाशी ली तो नशा बरामद
Chandigarh Police Caught Opium Supplier News Latest Today
Chandigarh Opium Supplier: पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी नशा सप्लायर एक्टिव हो रखे हैं। ये शहर में युवाओं के बीच नशे का जाल फैला रहे हैं। वहीं चंडीगढ़ पुलिस इन पर लगाम कसने के लिए अपनी कार्रवाई करते नजर आ रही है। पुलिस ने शहर से अब एक अफीम सप्लायर को पकड़ा है। पकड़े गए इस अफीम सप्लायर की पहचान मलोया के रहने वाले राजू के रूप में हुई है। पुलिस इसे आज जिला अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी। जिसके बाद इससे आगे पूछताक्ष की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि इसके साथ और कौन लोग नशा नेटवर्क का हिस्सा हैं।
पेट्रोलिंग पर थी पुलिस, सामने से गुजरा तो रोका
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस द्वारा एरिया में पेट्रोलिंग की जा रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस धनास टर्न के पास पहुंची तो सामने से आ रहे इस शख्स राजू को शक के आधार पर रोका गया। जब इसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके कब्जे से 254 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने राजू से इस बारे में पूछताक्ष की तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर राजू को गिरफ्तार कर लिया।
SSP के निर्देश से एक्टिव थी टीम
चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने शहर की पुलिस टीम को अपराध और नशा रोकने के लिए अलर्ट कर रखा है। एसएसपी के कड़े दिशा-निर्देश हैं। इस मामले में भी एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ सेंट्रल डिविजन गुरमुख सिंह की सुपरविजन में थाना 11 के प्रभारी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह की टीम में शामिल सैक्टर 24 पुलिस चौकी के एएसआई जयमल सिंह और उनकी टीम ने इस अफीम सप्लायर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी