चंडीगढ़ पुलिस की ASI भर्ती; 18 दिसंबर को होगी परीक्षा, आवेदकों के लिए जारी हुई यह सूचना
Chandigarh Police ASI Recruitment 2022
Chandigarh Police ASI Recruitment 2022: चंडीगढ़ पुलिस में ASI (Executive) के 49 पदों पर भर्ती की जा रही है| जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है| वहीं, आधिकारिक विभाग के अनुसार, इस भर्ती के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी| विभाग का कहना है कि, परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां कर ली गईं हैं| इसलिए इस भर्ती के जो भी आवेदक हैं वो अपनी तैयारी में पूरा जोर लगा दें| क्योंकि उनके पास समय बेहद कम बचा है|
परीक्षा टाइम- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
विभाग के अनुसार, ASI (Executive) की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का होगा| लेकिन आवेदकों को रिपोर्टिंग सुबह 9:00 बजे करनी होगी| यानि जहां भी उनका परीक्षा केंद्र होगा| वहां उन्हें 9:00 बजे पहुंचना होगा| सभी परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में ही बनाए जाएंगे| विभाग का कहना है कि जल्द ही आवेदकों को उनके एडमिट कार्ड भी मिल जाएंगे| विभाग ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर छपे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन जरूर करें। आवेदकों को यह भी सलाह है कि वे भर्ती से जुड़े किसी भी उपडेट के लिए चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक साइट http://chandigarhpolice.gov.in पर ही विजिट करें|
भर्ती को लेकर पैनी निगरानी
विभाग ने कहा कि, ASI (Executive) की भर्ती को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और न ही कोई फर्जीवाड़ा चलेगा| भर्ती को लेकर पैनी निगरानी रखी जा रही है और कड़ी जांच के के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है और आगे भी ऐसा ही किया जाएगा| विभाग का कहना है कि अगर भर्ती में किसी किस्म की खामी पाई जाती है तो कड़ा एक्शन होगा|
पुलिस ने तीन को पकड़ा
चंडीगढ़ पुलिस की इस भर्ती (Chandigarh Police ASI Recruitment) में फर्जीवाड़े को लेकर क्राइम ब्रांच ने तीन को गिरफ्तार भी किया है| इनमें से दो वो हैं जिन्होने फर्जी तरीके से आवेदन कर रखा था और एक वो है जिसने इनके आवेदन किए| क्राइम ब्रांच इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे के कार्रवाई कर रही है| बतादें कि, विभाग हर आवेदन को बारीकी से जांच रहा है और छटनी कर रहा है| - रिपोर्ट - रंजीत शम्मी
अन्य खबरें पढ़ें