चंडीगढ़ में अपराध का भय फैलाने चले थे: स्कूल में घुसे दो युवक, चाकू दिखाकर टीचर के साथ किया ये काम, लेकिन पुलिस से न बच पाए, दबोच लिए गए
Chandigarh Police arrested two accused
Chandigarh News : चंडीगढ़ में भी आपराधिक कृत्य कुछ कम नहीं होते हैं| यहां से भी आयेदिन कोई न कोई आपराधिक घटना सामने आती रहती है| इधर, अपराध पर एक्शन लेते हुए अब चंडीगढ़ पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है| दोनों शातिर आरोपी शहर के मलोया निवासी बताये जाते हैं|
बताया जाता है कि, इन दोनों शातिर आरोपियों ने हाल ही में मलोया के एक सरकारी स्कूल में घुसकर टीचर को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने का काम किया था| दोनों ने टीचर को देख लेने तक की जमकर धमकी दी थी| स्कूल में इस तरह की घटना के बाद हड़कंप मच गया था| इसके अलावा एक अन्य घटना में इन दोनों शातिर आरोपियों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था|
मलोया में रहने वाले मुकेश कुमार का ये दोनों शातिर मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे| इनके द्वारा यह वारदात तब की गई जब मुकेश कुमार रात करीब 11:30 बजे सेक्टर 52 से अपने घर मलोया की तरफ जा रहा था| फिलहाल, अब जब दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं तो पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर इनसे पूछताक्ष करेगी और जानेगी कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है..
पुलिस के हत्थे कैसे चढ़े दोनों ...
जानकारी के मुताबिक, थाना मलोया पुलिस को वीरवार देर रात एक गुप्त सूचना मिली कि ये दोनों आरोपी मलोया एरिया में ही सक्रिय हैं| सूचना को गंभीरता से लेते हुए और एएसपी साउथ/वेस्ट मृदुल के दिशा/निर्देशों के चलते थाना मलोया प्रभारी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की सुपरविज़न में एक टीम गठित हुई| जिसके बाद जब टीम इन दोनों शातिर आरोपियों को पकड़ने निकली तो सफलता पा ली| टीम ने मौका पाते ही इन दोनों को धर दबोचा|
रिपोर्ट - रंजीत शम्मी