चंडीगढ़ में नशा तस्करों का गैंग एक्टिव; पुलिस ने पार्क के पास से एक को दबोचा, देखें क्या-क्या बरामद?
Chandigarh Police Arrested Drug Smuggler
चंडीगढ़ हाइलाइट्स
- चंडीगढ़ में नहीं थम रहा नशे का कारोबार
- चंडीगढ़ पुलिस ने आइस ड्रग और हेरोइन के साथ पकड़ा तस्कर
Chandigarh Police Arrested Drug Smuggler: चंडीगढ़ में भले ही लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही हो और तस्कर पकड़े जा रहे हों| मगर इसका भय अन्य नशा तस्करों में नजर नहीं आ रहा है| लगता तो ऐसा ही है| अगर भय हो तो फिर नशा बेचने के अन्य मामले ही क्यों सामने आएं?
बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस ने अब एक और नशा तस्कर को दबोचा है| थाना 36 पुलिस ने यह कार्रवाई की है| पकड़े गए तस्कर के पास से 25 ग्राम आइस ड्रग और 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है| तस्कर की पहचान सेक्टर 52 गांव कजहेडी के रहने वालें 28 वर्षीय फिरोज के रूप में हुई है। पुलिस तस्कर को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी और इस दौरान इसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी|
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर फिरोज
चंडीगढ़ पुलिस की कार्यवाहक एसएसपी मनीषा चौधरी के दिशा निर्देशों के चलते एएसपी साउथ/वेस्ट मृदुल की सुपरविज़न में थाना 36 प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम ने तस्कर फिरोज को काबू किया|
बताया जाता है कि, शुक्रवार रात को जब टीम सेक्टर 52 में पेट्रोलिंग करते हुए एक पार्क के पास पहुंची तो इस दौरान तस्कर कुछ ऐसी हरकतें करना लगा| जिससे पुलिस को उसपर शक पैदा हो गया और इसी शक के आधार पर जब पुलिस ने उसके पास पहुंचकर उससे पूछताक्ष की और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 25 ग्राम आइस ड्रग, 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई| जिसके बाद तस्कर फिरोज को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
थाना 36 पुलिस ने पहले भी पाई सफलता
मालूम रहे कि, इससे पहले भी थाना 36 पुलिस ऐसे मामलों में सफलता हासिल कर चुकी है| थाना 36 पुलिस ने कई एनडीपीएस मामलो में कई आरोपी गिरफ्तार किए हैं|
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी