चंडीगढ़ में बंबीहा गैंग पर शिकंजा; पुलिस ने फिर दबोचे 2 गुर्गे, पहले 5 गिरफ्तार किए थे, लॉरेंस गैंग से चलती है वर्चस्व की जंग
Chandigarh Police Arrested Bambiha Gang Members
Chandigarh Police Arrested Bambiha Gang Members: दविंदर बंबीहा गैंग पर चंडीगढ़ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। दरअसल, सब कमाल चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल का है। ऑपरेशन सेल द्वारा ही बंबीहा गैंग के गुर्गे दबोचे जा रहे हैं। ऑपरेशन सेल ने एक बार फिर गैंग के 2 और गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों गुर्गों में एक की पहचान गांव मलोया के साहिल उर्फ़ मुकुल राणा (26) और दूसरे की पहचान चाट मोहल्ला सेक्टर 45 के रहने वाले जिम्मी बंसल (29) के रूप में हुई है।
वहीं इनमें से साहिल को एक पिस्टल-मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस के साथ 28 मार्च को गिरफ्तार किया गया है जबकि जिम्मी को एक देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ 30 मार्च को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल अबतक बंबीहा गैंग के कुल 7 गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले ऑपरेशन सेल ने 5 गुर्गे गिरफ्तार किए थे। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
वो 5 जो पहले गिरफ्तार किए गए
बतादें कि, हाल ही में दविंदर बंबीहा गैंग के जिन गुर्गों को चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल ने दबोचा था। उनकी पहचान सेक्टर 45 के गांव बुड़ैल के मन्नू बट्टा (29), पंचकूला के अमन कुमार उर्फ विक्की (29), मलोया के संजीव उर्फ संजू (23) और कमलदीप उर्फ किम्मी (26) और चेतन के रूप में हुई थी। चेतन को ऑपरेशन सेल बाद में दबोचा था। चेतन के पास से 6 जिंदा कारतूस बरामद होने के साथ अन्य 4 के पास से हथियार बरामद हुए थे।
लक्की पटियाल चला रहा है गैंग
बतादें कि, दविंदर बंबीहा के एनकाउंटर के बाद लक्की पटियाल गैंग चला रहा है। लक्की पटियाल विदेश से बैठा हुआ वॉट्सऐप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के जरिये अपने पूरे गैंग को ऑपरेट करता है। बंबीहा गैंग के गुर्गे कारोबारियों और अन्य बड़ी हस्तियों से रंगदारी मांगने का काम करते हैं। ये स्थानीय बिजनेसमैन, होटल, डिस्क, क्लब मालिकों, प्रॉपर्टी डीलर्स, बिल्डर्स, रेस्टोरेंट मालिकों, शराब ठेकेदारों व अन्य अमीर लोगों को धमकाकर उनसे वसूली करते हैं।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी