Chandigarh- चंडीगढ़ में गैस सिलेंडरों पर हाथ साफ करने वाला गिरफ्तार; CCTV कैमरों में कैद होकर फंसा, पुलिस ने दबोचा तो चोरी के 6 सिलेंडर मिले

चंडीगढ़ में गैस सिलेंडरों पर हाथ साफ करने वाला गिरफ्तार; CCTV कैमरों में कैद होकर फंसा, पुलिस ने दबोचा तो चोरी के 6 सिलेंडर मिले

Chandigarh Police Arrested Accused of Stealing Gas Cylinders

Chandigarh Police Arrested Accused of Stealing Gas Cylinders

Chandigarh News: चंडीगढ़ में गैस सिलेंडरों पर हाथ साफ करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर-24 पुलिस चौकी की टीम ने इसे दबोचने में सफलता पाई और पास से चोरी के कुल 6 सिलेंडर बरामद किए. जिनमें 1 सिलेंडर गैस से भरा हुआ है और पांच खाली हैं। वहीं शातिर के पास से एक मोटर साइकिल को भी कब्जे में लिया गया है। इसी मोटर साइकिल पर सवार होकर वह गैस सिलेंडरों की चोरी करता था। आरोपी की पहचान गांव धनास के रहने वाले संजय के रूप में हुई है। संजय सिलेंडर चुराते CCTV कैमरों में कैद हो गया था। जिसके बाद वह पुलिस की नजरों में आ गया और उसकी गिरफ्तारी कर ली गई।

सप्लाई के दौरान ले भागा था गैस सिलेंडर

सेक्टर-24 पुलिस चौकी को हाल ही में एक शिकायत दी गई थी। जिसमे शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह सैक्टर 24 में ऑटो से गैस सिलेंडर की सप्लाई देने के लिए गया था। जैसे ही वह ऑटो से भरा हुआ गैस सिलेंडर लेकर ग्राहक के घर में गया तो इसी दौरान उसकी ऑटो से एक गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जहां पता चला कि फरार हुए आरोपी की फुटेज सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय की तलाश शुरू कर दी।

सेक्टर-25 में लगाया नाका

सेक्टर 24 पुलिस चौकी को जब जानकारी हुई कि आरोपी संजय सेक्टर 25 में सक्रिय है तो मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी मृदुल के दिशा निर्देशों के चलते चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, सिनियर कांस्टेबल सौरव और कांस्टेबल सचिन ने सेक्टर 25 के स्कूल के पास नाका लगा लिया। नाके के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर संजय यहां से गुजरा और पकड़ा गया।

न्यायाकि हिरासत में भेजा गया आरोपी

आरोपी के पकड़े के जाने के बाद थाना 11 के प्रभारी इंस्पेक्टर जयबीर राणा की सुपरविजन में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार और उनकी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, सीनियर कांस्टेबल सौरभ और कांस्टेबल सचिन ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं आरोपी को पुलिस ने रविवार को जिला अदालत में पेश किया था। जिसके बाद अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। वहीं आज आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर से जिला अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी को न्यायाकि हिरासत में भेज दिया।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी