Chandigarh PGI Recruitment 206 Posts

Chandigarh PGI Recruitment 206 Posts : चंडीगढ़ PGI में 206 पोस्टों पर निकली भर्ती, जाने Apply करने के लिए क्या करना होगा 

Chandigarh PGI Recruitment 206 Posts

Chandigarh PGI Recruitment 206 Posts

Chandigarh PGI Recruitment 206 Posts : जो युवा अस्पताल में नौकर करना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर होगा। चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में 206 पोस्टों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने वाला है। यह भर्ती ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी के अंतर्गत की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 जून से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UGC ने किया एलान! अब आर्ट्स व कॉमर्स के छात्रों को भी मिलेगी साइंस की डिग्री

इन पदों के लिए निकली हैं भर्तियां (Chandigarh PGI Bharti 2023)
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, ट्यूटर टेक्नीशियन बायोकेमिस्ट्री, ट्यूटर टेक्नीशियन स्पीच थैरेपी, ट्यूटर टेक्नीशियन रेडियोलॉजी, ट्यूटर टेक्नीशियन रेडियोथैरेपी, ट्यूटर टेक्नीशियन सयथोलॉजी, ट्यूटर टेक्नीशियन हेमेटोलॉजी, ट्यूटर टेक्नीशियन नेफ्रोलॉजी, ट्यूटर टेक्नीशियन हिस्टोपैथोलॉजी, ट्यूटर टेक्नीशियन इम्यूनोपैथोलॉजी, ट्यूटर टेक्नीशियन मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी ट्यूटर टेक्नीशियन मेडिकल पैरसाइटालॉजी, स्टोर कीपर, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर टेक्नीशियन लैब, टेक्नीशियन ओटी, रिसेप्शनिस्ट, बॉयलरमैन, टेक्नीशियन ग्रेड IV पब्लिक हेल्थ, टेक्नीशियन ग्रेड IV आरएसी, टेक्नीशियन ग्रेड IV मैकेनिकल, लोवर डिवीजन क्लर्क, CSR असिस्टेंट ग्रेड II, टेक्नीशियन ग्रेड IV प्लांट, मशालची ग्रेड II, ऑफिसर अटेंडेंट ग्रेड III, सिक्योरिटी गार्ड ग्रेड II आदि के पदों को भरा जाएगा।

PGIMER recruitment 2022: Apply for 256 Group A, B, C posts, check details

देनी होगी लिखित परीक्षा
इन पोस्टों के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। वहीं, इन पोस्टों के लिए क्वालिफिकेशन से संबंधित जानकारी www.pgimer.edu.in साइट पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक कर हासिल की जा सकती है।

PGI wants panel meet for nod to MBBS course : The Tribune India

इतनी रखी गई है फीस
जनरल कैटेगरी के लिए 1500 और SC/ST के लिए 800 रुपए फीस रखी गई है। बता दें कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चार्ज अलग से देना होगा।

MBBS course cleared for PGI at Sarangpur : The Tribune India

यहां होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा 16 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें अंबाला, बठिंडा, बेंगलुरु, चंडीगढ़/मोहाली, देहरादून, दिल्ली, गोवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पटना, पुणे, रांची।