चंडीगढ़ PGI में बड़ा हादसा; खुदाई कर रहे मजदूरों को करंट लगा, मौत से पसरा मातम, पुलिस ने एक गिरफ्तारी की
Chandigarh PGI Latest Incident News
Chandigarh PGI Latest Incident News: चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खुदाई कर रहे दो मजदूरों को अचानक ऐसा करंट लगा कि एक मजदूर की तो मौत ही हो गई। जबकि एक अन्य की जैसे-तैसे जिंदगी बच पाई। इस मजदूर की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, हादसे में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में एक कांट्रेक्टर को नामजद किया था और उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया।
शनिवार को हुआ हादसा
बताया जाता है कि, चंडीगढ़ पीजीआई में यह हादसा शनिवार को हुआ। ये दोनों मजदूर पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के नजदीक खुदाई कर रहे थे। खुदाई करके पाइप डाली जानी थी। लेकिन इस बीच अचानक से दोनों मजदूर भूमिगत बिजली केबल के संपर्क में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लग गया।
इधर हादसे के बाद तुरंत दोनों को पीजीआई इमरजेंसी में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। करंट के चपेट में आए दोनों मजदूरों में से एक की पहचान सेक्टर 45 बुड़ैल निवासी विकास कुमार और दूसरे मजदूर की पहचान पप्पू ठाकुर के रूप में हुई है। हादसे में पप्पू ठाकुर की ही मौत हो गई है।