चंडीगढ़ PGI में फिर आग लगी; EYE सेंटर में भड़की, स्टाफ-मरीजों में हड़कंप, जान बचाकर बाहर भागे, तस्वीरें देखिए
Chandigarh PGI EYE Center Fire News Update
Chandigarh PGI Fire Today: चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में एक बार फिर आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, इस बार पीजीआई के EYE सेंटर में आग लगी है। सोमवार सुबह अचानक आई सेंटर में आग की तेज लपटें उठने लगी। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ के लोग और मरीज जान बचाकर भागते हुए बाहर आकर रहे। वहीं मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। PGI के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। आग की इस घटना में अब तक किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग
पीजीआई के EYE सेंटर में आग कैसे लगी? इस बारे में स्पष्ट जानकारी तो अभी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि, बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है और इसके बाद तेजी फैल गई। बता दें कि पीजीआई में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले पीजीआई में आग की कई घटनाएँ घट चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि, इस महीने में पीजीआई के अंदर आग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 9 अक्टूबर की देर रात को पीजीआई के नेहरू ब्लॉक में भीषण आग लगी थी। जिसमें बड़े स्तर पर नुकसान हुआ था। हालांकि, गनीमत इतनी रही थी कि मरीजों और अन्य लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। वहीं इससे पहले अगस्त के महीने में भी में यहां रिसर्च ब्लॉक में आग लग चुकी है।