Chandigarh Paul Merchants Fraudsters Arrested

चंडीगढ़ में पॉल मर्चेंट्स से करीब 2 करोड़ की ठगी, VIDEO; शातिरों ने ऐप को किया हैक, ट्रकों के लोन भर डाले, SP ने कहा- YouTube पर टेक्निकल ज्ञान लिया

Chandigarh Paul Merchants Fraudsters Arrested

Chandigarh Paul Merchants Fraudsters Arrested

Chandigarh Paul Merchants Fraudsters Arrested: नए साल पर चंडीगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम को पहली बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, पॉल मर्चेंट्स से करीब 1.95 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में टीम ने 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पंकज कुमार (29), विक्रम (28), मुकेश कुमार (29), राजेंद्र प्रसाद (38) और रोहताश कुमार (27) के रूप में हुई है। इनमें रोहताश कुमार मास्टरमाइंड बताया जाता है।

वहीं ये सभी शातिर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर टीम ने इन शातिरों की गिफ्तारी के साथ ही इनके पास से 8 मोबाइल फोन, 1 मॉडम, 4 लैपटॉप, 31 सिम कार्ड और 4 ट्रक बरामद किए हैं। टीम अब इन सभी शातिरों से पूछताक्ष करते हुए आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी। टीम इनसे इनके और साथियों की जानकारी लेगी।

यह पढ़ें- चंडीगढ़ पुलिस की ASI भर्ती का रिजल्ट आ गया; पास होने वाले परीक्षार्थियों के Roll Number ये रहे, जानिए फिजिकल टेस्ट कब?

शातिरों ने पॉल मर्चेंट्स के ऐप को किया हैक

ज्ञात रहे कि, पॉल मर्चेंट्स एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी है। जिसे आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त है। पॉल मर्चेंट्स पर वित्तीय लेनदेन होता है। कंपनी का ऐप भी है। जिसका नाम है PaulPay। पॉल मर्चेंट्स की यह एप्लिकेशन एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। बताते हैं कि, शातिरों ने पॉल मर्चेंट्स के इसी ऐप को हैक किया और इसके बाद फिर यहां से करीब 1.95 करोड़ की साइबर ठगी कर डाली।

ऐप पर 1400 आईडीज, 3100 ट्रांजेक्शन

बताया जाता है, शातिरों ने पॉल मर्चेंट्स की ऐप को हैक करने के बाद करीब 1400 फेक आईडीज बनाईं और इन आईडीज के जरिए ही करीब 3100 ट्रांजेक्शन कीं। जो कि करीब 1.95 करोड़ की हैं। चंडीगढ़ पुलिस के SP केतल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि, ठगी का मास्टरमाइंड रोहताश कुमार YouTube पर टेक्निकल ज्ञान ले रहा था और यहीं से जानकारी लेकर उसने पॉल मर्चेंट्स के ऐप को अपना निशाना बनाया। उसने एक ऐसे टूल के बारे जानकारी हासिल की जिससे किसी ऐप में बग्स फिक्स करके उसे आसानी से हैक किया जा सके।

एसपी बंसल ने बताया कि, रोहताश ने पॉल मर्चेंट्स के ऐप को हैक कर ठगी करने के लिए अपने जानकार मुकेश कुमार और राजेंद्र के साथ पहले प्लानिंग बनाई थी और फिर इसके बाद इस ठगी में पंकज कुमार और विक्रम जैसे अन्य शातिर शामिल हुए। एसपी बंसल के अनुसार, जो 4 ट्रक पकड़े गए हैं। शातिरों ने इस रकम से इनके लोन भी भरे हैं।

Chandigarh Paul Merchants Fraudsters Arrested
Chandigarh Paul Merchants Fraudsters Arrested

साइबर क्राइम की इस टीम ने शातिरों को पकड़ा

ठगी करने वाले शातिरों को पकड़ने के लिए डीएसपी साइबर के सुपरविजन में टीम गठित की गई थी। टीम में साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर कृष्ण देव सिंह,  सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, एएसआई जोगिंदर सिंह, एएसआई जितेंद्र सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एसपी केतल बंसल जानकारी देते हुए VIDEO

 

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी