चंडीगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस का सर्वर डाउन; अचानक ठप पड़ा कामकाज, अपॉइंटमेंट लेकर पहुंचे लोगों को भारी परेशानी, इंतजार में खड़े

Chandigarh Passport Office Server Down Latest News
Chandigarh Passport Office: चंडीगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस का सर्वर डाउन हो गया है। जिससे अचानक सारा कामकाज ठप हो गया। वहीं पासपोर्ट बनवाने पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग अपॉइंटमेंट लेकर दूर से भी पहुंचे हुए हैं। ऐसे में जब सर्वर डाउन होने से उनका काम नहीं हो पा रहा है तो वह इंतजार में खड़े हुए हैं।
बता दें कि, किसी भी देश में पासपोर्ट एक अहम सरकारी दस्तावेज होता है। पासपोर्ट से जहां किसी व्यक्ति की पहचान हो जाती है तो वहीं इसके साथ ही उसकी नागरिकता भी साबित होती है। बिना पासपोर्ट के विदेश (कुछ देशों को छोड़कर) जाना भी संभव नहीं हो सकता है। वहीं विदेश में केवल आपके पासपोर्ट के जरिए ही आपकी नागरिकता सिद्ध होती है।
भारत में कैसे बनवाएं पासपोर्ट?
अगर आप भारत में रहते हैं और पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए अप्लाई करने को लेकर हम आपको यहां डिटेल बता रहे हैं। सबसे पहले भारत सरकार के पासपोर्ट के आधिकारिक पोर्टल पर आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा या यहां पहले से बने अपने अकाउंट पर लॉग इन करें। नए पासपोर्ट/ पासपोर्ट को फिर से जारी करने के लिए आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी जानकारी को भरें और सबमिट करें।
इसके आगे भुगतान करें और अपॉइंटमेंट को बुक करने के लिए शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना अपॉइंटमेंट चुने। वहीं इसके बाद आपको अपने चुने गए अपॉइंटमेंट के समय पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना होगा। ध्यान रहे कि अपॉइंटमेंट के समय जरूरी दस्तावेज को साथ में रखें। इसके बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा, फिर आपका पासपोर्ट आपको मिल जाएगा।
यह पढ़ें