चंडीगढ़ में युवती ने तबाह की जिंदगी: नई-नई शादी हुई थी, उधर पति करता रहा फोन, इधर घर में अकेली पत्नी की टूटती रहीं सांसें
Chandigarh News
Chandigarh News : चंडीगढ़ में एक नवविवाहित युवती की जिंदगी पलभर में मौत में तब्दील हो गई| यूं कहें कि युवती ने खुद अपनी जिंदगी मौत के हाथ सौंप दी| बताया जाता है कि, युवती ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया| जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई| युवती को कई उल्टियां हुईं| इधर, जब युवती को हॉस्पिटल ले जाया तो यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|
नवविवाहित युवती की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना की रहने वाली 28 वर्षीय गुरविंदर कौर के रूप में हुई है| वहीं, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है| अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है| फिलहाल, नवविवाहित युवती गुरविंदर कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा|
धनास में अकेली रहती थी....
मिली जानकारी के अनुसार, नवविवाहित युवती गुरविंदर कौर चंडीगढ़ के धनास एरिया में एक मकान में किराये पर रह रही थी| वह यहां अकेले रहती थी और पंजाब विश्वविद्यालय से पीएचडी म्यूजिक कर रही थी। लेकिन मंगलवार देर रात गुरविंदर कौर के साथ पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी जिंदगी तबाह करने का कदम उठा डाला| गुरविंदर कौर ने जब कोई जहरीला पदार्थ निगला तो उसे उल्टियां शुरू गईं और इस दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई| इस वक्त गुरविंदर कौर के साथ कोई नहीं था| वो तो मकान मालकिन ने गुरविंदर कौर के पास पहुंचकर उसकी बिगड़ती हालत को देख उसके पति को फोन किया|
बताया जाता है कि, गुरविंदर कौर की जब हालत खराब हो रही थी तो उसके पति का बार फोन आ रहा था लेकिन गुरविंदर कौर फोन उठा नहीं रही थी| हालांकि, इस बीच सूचना पुलिस को दी गई| जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस गुरविंदर कौर को सेक्टर 16 के अस्पताल ले गई| जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| इधर, जब तक पति मौके पर पहुंचा-पहुंचा तबतक उसकी पत्नी गुरविंदर कौर की सांसें टूट चुकी थीं|
पांच महीने हुए थे शादी को .....
जानकारी के मुताबिक, गुरविंदर कौर की अभी नई-नई शादी हुई थी| शादी को सिर्फ पांच महीने ही हुए थे| गुरविंदर कौर का पति जिला लुधियाना के रायकोट का रहने वाला है और वह वहीं रहकर वर्कशॉप पर गाड़ियां डेंटिंग पेंटिंग का काम करता है। जबकि गुरविंदर धनास स्थित किराए पर अकेली रहती थी| बताते हैं कि, गुरविंदर हर शनिवार को अपने पति के पास रायकोट जाती थी। पति का कहना है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार गुरविंदर ने ऐसा कदम क्यों उठाया?
अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार ....
फिलहाल, अब तो गुरविंदर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि वास्तविक में गुरविंदर के साथ क्या हुआ? और उसने जहरीला पदार्थ निगला तो कौन सा निगला? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की बनती कार्रवाई होगी| पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा|
रिपोर्ट -रंजीत शम्मी