चंडीगढ़ नगर निगम में भारी हंगामा, PHOTOS; हाउस मीटिंग चल रही थी, इस मुद्दे पर गर्म हुआ माहौल
Chandigarh Municipal Corporation House Meeting
Chandigarh Municipal Corporation House Meeting: चंडीगढ़ नगर निगम में आज साल की आखिरी हाउस मीटिंग हो रही है और इस मीटिंग (Chandigarh MC House Meeting) में भारी हंगामा देखने को मिला है| दरअसल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चे के लिए बुलाई गई इस हाउस मीटिंग में विपक्षी पार्षदों ने ई-संपर्क सेंटरों में सर्विस चार्ज का मुद्दा जोरशोर से उठाया और इस मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरने की कोशिश की|
विपक्षी पार्षद अपनी जगहों से हटकर भाजपा के सामने हाथ में 'सर्विस चार्ज वापिस लो' के पोस्टर लेकर खड़े हो गए और विरोध काटने लगे| पार्षदों के हंगामे के चलते हाउस की कार्यवाही को रोकना पड़ा|
इन 18 सर्विसेज पर लगा है 'सर्विस चार्ज'
मालूम रहे कि, हाल ही में शहर के अंदर ई संपर्क सेंटरों में 18 सर्विसेज पर 'सर्विस चार्ज' लगा दिया गया है| इन सर्विसेज के लिए 1 जनवरी 2023 से जनता को 'सर्विस चार्ज' अनिवार्य रूप से देना होगा| किसी सर्विस पर 25 तो किसी पर 20 रूपए कास चार्ज लगाया गया है| यानि चंडीगढ़ की जनता जब इन सर्विसेज के लिए ई संपर्क सेंटरों में जाएगी तो उसे 20 से 25 रूपए अतिरिक्त देने होंगे|