Chandigarh Municipal Corporation House Meeting

चंडीगढ़ नगर निगम में भारी हंगामा, PHOTOS; हाउस मीटिंग चल रही थी, इस मुद्दे पर गर्म हुआ माहौल

Chandigarh Municipal Corporation House Meeting

Chandigarh Municipal Corporation House Meeting

Chandigarh Municipal Corporation House Meeting: चंडीगढ़ नगर निगम में आज साल की आखिरी हाउस मीटिंग हो रही है और इस मीटिंग (Chandigarh MC House Meeting) में भारी हंगामा देखने को मिला है| दरअसल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चे के लिए बुलाई गई इस हाउस मीटिंग में विपक्षी पार्षदों ने ई-संपर्क सेंटरों में सर्विस चार्ज का मुद्दा जोरशोर से उठाया और इस मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरने की कोशिश की|

Chandigarh Municipal Corporation House Meeting
Chandigarh Municipal Corporation House Meeting

विपक्षी पार्षद अपनी जगहों से हटकर भाजपा के सामने हाथ में 'सर्विस चार्ज वापिस लो' के पोस्टर लेकर खड़े हो गए और विरोध काटने लगे| पार्षदों के हंगामे के चलते हाउस की कार्यवाही को रोकना पड़ा|

Chandigarh Municipal Corporation House Meeting
Chandigarh Municipal Corporation House Meeting

इन 18 सर्विसेज पर लगा है 'सर्विस चार्ज'

मालूम रहे कि, हाल ही में शहर के अंदर ई संपर्क सेंटरों में 18 सर्विसेज पर 'सर्विस चार्ज' लगा दिया गया है| इन सर्विसेज के लिए 1 जनवरी 2023 से जनता को 'सर्विस चार्ज' अनिवार्य रूप से देना होगा| किसी सर्विस पर 25 तो किसी पर 20 रूपए कास चार्ज लगाया गया है| यानि चंडीगढ़ की जनता जब इन सर्विसेज के लिए ई संपर्क सेंटरों में जाएगी तो उसे 20 से 25 रूपए अतिरिक्त देने होंगे|

Chandigarh Municipal Corporation House Meeting
Chandigarh