चंडीगढ़ नगर निगम में भारी बवाल, VIDEO; हॉउस मीटिंग में मर्यादाएं टूटीं, शहर की सांसद खेर पर गंभीर आरोप, AAP पार्षद बोले- अपशब्द कहे
Chandigarh MC Ruckus on MP Kirron Kher
Chandigarh MC Ruckus on MP Kirron Kher: चंडीगढ़ में मंगलवार को नगर निगम की हॉउस मीटिंग हुई और इस दौरान हर बार की तरह फिर से बवाल हुआ। हालांकि, इस बार बवाल कुछ ज्यादा बढ़ गया। दरअसल, नगर निगम की इस हॉउस मीटिंग में शहर की सांसद किरण खेर भी पहुंचीं थीं। जहां मीटिंग के दौरान उनपर आमर्यादित भाषा बोलने के गंभीर आरोप लगे।
जानकारी के अनुसार, मीटिंग में डड्डूमाजरा में स्थित डंपिंग ग्राउंड और अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने जब बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया तो इस बीच ही सांसद किरण खेर की AAP के एक पार्षद जसबीर सिंह लाडी से तीखी बहस हो गई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने गंभीर आरोप लगाए कि सांसद खेर ने लाडी को अपशब्द कहे हैं। आप पार्षदों ने मीडिया के सामने सांसद खेर के कहे अपशब्दों को खुलकर बयां भी किया।
पार्षदों ने बवाल काटा तो मेयर ने बाहर कर दिया
इधर, आम आदमी पार्टी के पार्षद जोर-शोर से बीजेपी और सांसद खेर के खिलाफ बवाल काटने लगे। जिसके बाद नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें सदन के बाहर का रास्ता दिखा दिया। आप पार्षदों को मार्शल पकड़ कर बाहर ले गए। वहीं एक दिन के लिए पार्षदों को सस्पेंड कर दिया गया सो अलग। इसके बाद आप और कांग्रेस के पार्षद सदन के बाहर धरने पर बैठे भी नजर आए और मीडिया में जमकर बयानबाजी की।
मीटिंग में सारे एजेंडे पास
फिलहाल, इस भारी बवाल के बीच भी नगर निगम की हॉउस मीटिंग में लाए गए सारे एजेंडे पास हो गए। जिनमें सबसे बड़ा एजेंडा डड्डूमाजरा में स्थित डंपिंग ग्राउंड का ही था। इसके अलावा एक एजेंडे के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेल में एक वर्ष के लिए अस्थाई तौर पर पद सृजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह