चंडीगढ़ एमसी बैठक: विकास के मामलों पर बहस जारी, शहर में मलबे की समस्या के निपटारे से जुड़ा मुद्दा पास

MC

चंडीगढ़। Chandigarh MC meeting: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में शनिवार को दोपहर 12 बजे तक तीन एजेंडे पास हुए। इनमें शहर के मलबे के निपटारे से जुड़ा अहम मुद्दा भी शामिल है। वहीं मीटिंग शुरू होने के बाद हाउस में पानी समेत कई बड़े मुद्दे विपक्ष ने उठाए। फिलहाल मीटिंग की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। 

इनमें रायपुर कलां में कैटल पांउड का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो गया। इसके तहत कई तरह की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। ट्यूबवेल, बरसाती पानी की हार्वेस्टिंग, गोबर गैस प्लांट लगाना आदि शामिल हैं। कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी, 2022 को लागू करने का एजेंडा पास हुआ है। निगम में और भी कई एजेंडे रखे गए है।

बैठक में इस बार 10 एजेंडे लाए गए। इसमें प्रमुख रूप से निगम की संपत्ति को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, एनजीटी के निर्देश पर स्टोर्म वाटर लाइन डालने, पालतू कुत्तों को पालने व टहलाने के नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना 5 हजार से घटाकर 500 रुपये करने, रायपुरकलां की गौशाला में पब्लिक हेल्थ के काम करवाने व फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने संबंधित काम करवाने का एजेंडा लाया गया।

कांग्रेसी पार्षद ने उठाया मलबे के निपटारे का मुद्दा

कांग्रेसी पार्षद गुरबख्श रावत ने मुद्दा उठाया कि कुछ लोग रेहडिय़ों पर अपने घरों की कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन का मलबा सेक्टरों आदि में फेंकवा रहे हैं। ऐसे में कुछ तय जगह होनी चाहिए जहां शहर के लोग मलबा गिरा सकें। नई पॉलिसी में रिसाइकिल्ड सामग्री, उप सामग्री सरकारी संस्थाओं को कम रेट पर बेची जाएगी, ताकि रिसाइकिल्ड सामग्री को प्रमोट किया जा सके। वेस्ट जेनरेटर/ प्रोड्यूसर के जरिए इस वेस्ट की ट्रांसपोर्टेशन की जाएगी। यह सारा वेस्ट इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 या किसी अन्य तय साइट पर भेजा जाएगा। इसके ट्रांसपोर्टेशन का 5 किमी तक का तय रेट होगा।

आप की पार्षद प्रेम लता और कांग्रेाी पार्षद गुरप्रीत सिंह ने कहा कि शहर में पानी के रेट बढ़ा दिए गए। वहीं कालोनियों और गांवों में हाउस टैक्स वसूला जा रहा है। जिसका रेट बढ़ कर आ रहा है। ऐसे में लोगों को कुछ राहत मिलनी चाहिए।