चंडीगढ़ नगर निगम में जबरदस्त हंगामा; हाउस मीटिंग में आप और कांग्रेस पार्षदों ने इन मुद्दों पर बवाल काटा, सीवर सेस में कटौती
Chandigarh MC House Meeting Today News
Chandigarh MC House Meeting: चंडीगढ़ नगर निगम में सोमवार को हाउस मीटिंग के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। मीटिंग में आप और कांग्रेस के पार्षद पानी, गार्बेज और पार्किंग जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सवाल उठाते दिखे। वहीं पार्किंग घोटाले को लेकर पार्षदों द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई। इस दौरान मेयर ने 5 पार्षदों पर आधारित एक जांच कमेटी के गठन की बात कही लेकिन पार्षद अपने पर अड़े रहे और उनका हंगामा नहीं रुका।
सीवर सेस में कटौती
फिलहाल, चंडीगढ़ नगर निगम की इस हाउस मीटिंग में सीवर सेस में कटौती का निर्णय लिया गया है। मीटिंग में सीवर सेस को 30 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है।
रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह