चंडीगढ़ मेयर चुनाव की वोटिंग शुरू; सांसद किरण खेर ने पहला वोट डाला, आज BJP के सामने AAP-CONG गठबंधन भारी!
Chandigarh Mayor Election Result MP Kirron Kher First Vote
Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सांसद किरण खेर ने पहला वोट डाल दिया है और इसके बाद वार्डवाइज़ अन्य पार्षद अपने वोट डाल रहे हैं। बता दें कि, मेयर चुनाव में कुल 35 पार्षद वोट डालेंगे। AAP-CONG गठबंधन के पास अपने 20 पार्षद हैं। जबकि बीजेपी के पास पार्षदों की संख्या 14 है। वहीं एक पार्षद अकाली दल से है। हालांकि, बीजेपी के पास 14 पार्षदों के वोटों के साथ सांसद किरण खेर का भी एक वोट है। इस तरह से बीजेपी के पास 15 वोट हैं। लेकिन फिर भी आज BJP के सामने AAP-CONG गठबंधन भारी दिख रहा है।
AAP-CONG गठबंधन के उम्मीदवार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-CONG गठबंधन से कुलदीप कुमार टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. कुलदीप कुमार आप पार्षद हैं। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गाबी और निर्मला देवी मैदान में हैं।
मेयर चुनाव के लिए BJP उम्मीदवार
मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के लिए मनोज सोनकर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर पद के लिए रजिन्दर शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मालूम रहे कि पिछले साल वार्ड नंबर- 11 से पार्षद और बीजेपी नेता अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के 29वें मेयर चुने गए थे। अनूप गुप्ता ने वार्ड नंबर- 21 से आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी को हराया था। पिछले साल 17 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव हुआ था।
बीजेपी 2016 से लगातार नगर निगम की सत्ता में काबिज
बीजेपी 2016 से लगातार नगर निगम की सत्ता में काबिज है। यानि 8 सालों से चंडीगढ़ में बीजेपी का ही मेयर बन रहा है। ऐसे में अगर इस बार बीजेपी की हार हो जाती है तो सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की हार का संदेश जाएगा जो कि सबसे बड़ी और सत्ता धारी पार्टी बीजेपी कतई नहीं होने देना चाहती। ज्ञात रहे कि, मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। इस चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है।