Chandigarh Mayor Election Presiding Officer Anil Masih New Video Viral

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी का नया VIDEO; सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, लोग 'गब्बर का डायलॉग' मारने लगे

Chandigarh Mayor Election Presiding Officer Anil Masih New Video Viral

Chandigarh Mayor Election Presiding Officer Anil Masih Video Viral

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में फर्जीवाड़े को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। खासकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की कड़ी टिप्पणी के बाद तो पूरा मामला और ज्यादा गर्म है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह का एक नया वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अनिल मसीह बैलेट पेपर्स पर पेन चलाते हुए नजर आ रहे हैं और हड़बड़ाहट व काफी संदिग्ध बर्ताव के साथ कैमरों की तरफ बार-बार टकटकी लगाए हुए हैं। वीडियो में अनिल मसीह के हाव-भाव और गतिविधि को देखते हुए लोगों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी ने बहुत अच्छे से अपना फर्ज निभाया है लेकिन ऊपर वाला सब देखता है और इसीलिए अब उस फर्ज की फजीहत हो रही है।

BJP के 'मसीहा' पर तीसरी आंख का कहर

अनिल मसीह के वीडियो को तेजी से शेयर करते हुए लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि, BJP के 'मसीहा' पर तीसरी आंख का कहर बरपा है। ऊपर से गज़ब यह भी है कि अनिल मसीह, 'मसीहा' तो बन नहीं पाये लेकिन अब FIR ज़रूर झेलनी पड़ेगी। किसी ने अनिल मसीह का पुराना वीडियो शेयर किया और तंज़ कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भाई साहब! डेमोक्रेसी को बचाते हुए चुनाव कराने का ज्ञान दे रहे थे। कह रहे थे कि उन्होने सही ढंग से चुनाव कराया। जबकि आप और काँग्रेस ने चुनाव में लोकतन्त्र की हत्या करने की कोशिश की। अब शर्म कीजिये। किसी ने कहा कि, जनाब अनिल मसीह नंबर बनाने में oye-oye करने में व्यस्त थे तभी नज़र कैमरा पर पड़ा और मामला moye-moye हो गया। फिलहाल भाई साहब रंगे हाथों पकड़े गये हैं। क्योंकि ऊपर वाला सब देख रहा था। वहीं कई लोग अनिल मसीह के वीडियो को देखकर 'तेरा क्या होगा कालिया' वाला 'गब्बर का डायलॉग' भी मार रहे हैं।

AAP ने कहा- अनिल मसीह तो एक्टर, डायरेक्टर कोई और है

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में फर्जीवाड़े को लेकर चंडीगढ़ AAP के इंचार्ज सनी अहलूवालिया ने कहा कि अनिल मसीह इस चुनावी फ़िल्म के अंदर एक एक्टर थे, इनका डायरेक्टर तो कोई और होगा। सनी अहलूवालिया ने कहा कि, एक्टर और डायरेक्टर दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि डायरेक्टर के इशारे पर ही एक्टर अपना काम कर रहा था।

देखिए वीडियो

अनिल मसीह के कुछ और वीडियो

 

पीठासीन अधिकारी ने 8 वोट इनवैलिड कर दिए

दरअसल, फर्जीवाड़े का पूरा मामला 8 वोट इनवैलिड किए जाने से जुड़ा हुआ है। 30 जनवरी को मेयर चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आप-कांग्रेस गठबंधन के 8 वोट इनवैलिड कर दिए थे। जिसके बाद आप-कांग्रेस ने जमकर हंगामा काटा था और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने फैसला देने में देरी की तो इसके बाद याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई। आप-कांग्रेस गठबंधन का आरोप है कि, पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी को जिताने के लिए उसके 8 वोट अवैध तरीके से इनवैलिड किए हैं। क्योंकि बीजेपी को पता था कि गठबंधन के पास बहुमत है और जिसके चलते उसकी हार निश्चित है। आप-कांग्रेस गठबंधन ने एक वीडियो क्लिप भी जारी की है। जिसमें पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होने खुद गठबंधन के वोटों पर पेन से निशान लगाए और वोट खराब किए। बता दें कि, मेयर चुनाव में पूरी वोटिंग प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी।

आप-कांग्रेस गठबंधन का कहना है कि, बीजेपी ने पीठासीन अधिकारी के सहयोग से मेयर चुनाव में मनमाने ढंग और धक्केशाही से अपनी जीत तय की है। आप-कांग्रेस गठबंधन की तरफ से याचिका में मांग की गई है कि मेयर चुनाव में बीजेपी और पीठासीन अधिकारी के फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त एक्शन हो और इस मेयर चुनाव को तत्काल अमान्य घोषित किया जाये। बता दें कि, इस समय चंडीगढ़ में आप-कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच काफी धक्कामुककी भी हो रही है। इसके अलावा हाल ही में दिल्ली में भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बड़ा प्रदर्शन हो चुका है। जिसमें अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे।