चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बीच नया ट्विस्ट; BJP में शामिल हो रहे ये कांग्रेसी, पार्टी ने 'कमलम' में मीडिया को बुलाया, शाम को ज्वाइनिंग
Chandigarh Mayor Election Congressmen Joining BJP
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में आज मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होना था। मगर ऐन मौके पर चुनाव अधिकारी की बीमारी का हवाला देकर चुनाव टाल दिया गया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव रुकवाने का ठीकरा बीजेपी के सिर मढ़ा और जमकर हंगामा काटा। फिलहाल, मेयर चुनाव के स्थगित होने का विवाद अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। मेयर चुनाव को लेकर अब हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव के स्थगन और विवाद के बीच एक नया ट्विस्ट सामने आया है। दरअसल, मेयर चुनाव विवाद के बीच चंडीगढ़ के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बीजेपी ने ही इसकी जानकारी दी है.
पार्टी ने कमलम कार्यालय में मीडिया को बुलाया
चंडीगढ़ बीजेपी ने जानकारी दी है कि, सेक्टर-33A स्थित कमलम कार्यालय में शाम 5 बजे शहर के अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा की उपस्थिति में बीजेपी जॉइन करेंगे। बीजेपी/एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित और चंडीगढ़ में विपक्षी दल के गैर-जिम्मेदाराना रवैये और मेयर चुनाव में कांग्रेस नेताओं के समझौतावादी फैसलों से नाराज होकर चंडीगढ़ के ये अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।