चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश; इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर की निगरानी में होगा इलेक्शन, वीडियोग्राफी होगी, वोटिंग बैलेट पेपर से ही
Supreme Court Hearing Chandigarh Mayor Election News
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ के पिछले मेयर चुनाव में जिस तरह से चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने जानबूझकर आप-कांग्रेस के 8 वोट इनवैलिड किए और बीजेपी की जीत डिक्लेयर कर दी। उस तरह की गड़बड़ी इस बार न होने पाये। इसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने मांग की थी कि, इस बार वोटिंग हाथ खड़े करके कराई जाये। इसके लिए आप ने पहले हाईकोर्ट का रुख किया और फिर सुप्रीम कोर्ट का। फिलहाल, दोनों ही जगह से आप-कांग्रेस गठबंधन को इस बाबत झटका लगा।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (27 जनवरी) को दूसरी बार सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है। वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर से ही होगी। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि, मेयर का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा। प्रशासन द्वारा तय तरीख पर ही चुनाव होगा। यानि 30 जनवरी को ही चंडीगढ़ में मेयर चुनाव कराया जाएगा।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव की पूरी वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है। इसी के साथ SC की तरफ से नियुक्त किए जाने वाले एक इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर के सामने चुनाव होगा। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज स्वतंत्र ऑब्जर्वर के तौर पर यहां मौजूद रहेंगे। इससे पहले 24 जनवरी शुक्रवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। उस दौरान भी सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज को पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आदेश दिया था।
गौतलतब है कि, इस समय आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार टीटा चंडीगढ़ के मेयर हैं। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की थी कि मेयर का चुनाव 20 फरवरी से पहले न कराया जाए। कहा गया था कि, वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 19 फरवरी 2025 तक होना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी 2024 को आदेश देकर कुलदीप कुमार को मेयर पद के लिए नियुक्त किया था। अगर 20 फरवरी से पहले चुनाव कराया जाता है तो मेयर का 1 साल की कार्यकाल पूरा नहीं होगा।
इसी के साथ यह भी मांग की गई कि, ओपन वोटिंग के माध्यम से वोटिंग कराई जाये। मगर प्रशासन ने यह मांग भी खारिज कर दी थी। जिसके बाद आप ने हाईकोर्ट का रुख किया था। मालूम रहे कि, चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियां गठबंधन में हैं। इस बार भी दोनों ही पार्टियां गठबंधन में ही मेयर का चुनाव लड़ रहीं हैं। यानि दिल्ली में भले ही दुश्मनी है मगर चंडीगढ़ में दोनों में गहरी दोस्ती देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें...
पिछले मेयर चुनाव का मामला भी सुप्रीम कोर्ट तक गया था
30 जनवरी 2024 को हुए पिछले Chandigarh Mayor Election का मामला भी सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। उस समय मनोनीत पार्षद अनिल मसीह (उस समय पीठासीन अधिकारी) ने कांग्रेस-आप गठबंधन के गलत तरीके से 8 वोट अवैध घोषित कर दिये थे। अनिल मसीह ने जानबूझकर गठबंधन के वोटों पर पेन से निशान लगाए और वोट खराब किए। वहीं 8 खराब मानते हुए अनिल मसीह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन की हार डिक्लेयर कर दी। क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार कुलदीप कुमार को उस दौरान गठबंधन के 20 वोटों में से 12 वोट ही मिले।
वहीं चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर की 16 वोट मिलने से जीत घोषित कर दी गई। इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ फर्जीवाड़े और गड़बड़ी को लेकर का मोर्चा खोल दिया था। कांग्रेस-आप गठबंधन ने सबसे पहले हाईकोर्ट का रुख किया। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। जिसके बाद इस मामले में पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान पिछले साल पांच फरवरी को सुनवाई के बीच चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अनिल मसीह पर सख्त टिप्पणी की और मसीह को व्यक्तिगत पेश होने का आदेश दिया।
उस दौरान सीजेआई ने मेयर चुनाव में गड़बड़ी के संबंध में पेश वीडियो को देखते हुए पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था- चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी ने जो भी किया है, वह लोकतंत्र की 'हत्या' और 'मजाक' है। चुनावी प्रक्रिया का मजाक बनाया गया है। सीजेआई ने आगे कहा था कि, पीठासीन अधिकारी का यह कैसा व्यवहार है? वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीठासीन अधिकारी कैमरे की तरफ बार-बार देख रहा है और बैलट पेपर ख़राब कर रहा है। क्या इसी तरह चुनाव करवाया जाता है?
CJI ने कहा था कि वीडियो में पीठासीन अधिकारी का व्यवहार साफतौर पर संदिग्ध है। इस अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हम इस तरह लोकतंत्र की हत्या की नहीं होने दे सकते। अनिल मसीह को कोर्ट ने अवमानना का नोटिस भी जारी किया था। वहीं अनिल मसीह ने कोर्ट में माना था कि उन्होंने बैलेट पेपर में क्रॉस के निशान बनाए थे। इस मामले के सामने आने के बाद अनिल मसीह और बीजेपी की सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में जमकर किरकरी हुई थी।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बारे में
मालूम रहे कि, चंडीगढ़ में मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। इस चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। मेयर चुनाव में मौजूदा सांसद का वोट भी पड़ता है। मौजूदा समय में मेयर चुनाव के लिए सांसद के एक वोट के अलावा कुल 35 पार्षदों के वोट हैं। लेकिन इस बार बीजेपी के पास अपना सांसद नहीं है। इस बार कांग्रेस के पास सांसद के वोट की ताकत है। यानि इस बार किरण खेर के बजाय मनीष तिवारी वोट करेंगे।
क्रॉस वोटिंग का अंदेशा भी बरकरार रहता
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान पार्षदों की वोटिंग में क्रॉस वोटिंग का अंदेशा भी बरकरार रहता है। अक्सर क्रॉस वोटिंग देखने को मिलती है। मतलब किसी पार्टी के लिए बाजी किसी भी वक्त पलट जाती है। वहीं चुनाव से पहले पार्षदों के जोड़-तोड़ की उठापटक भी खूब देखी जाती है।
बीजेपी 2016 से लगातार 2023 तक नगर निगम की सत्ता में काबिज
चंडीगढ़ बीजेपी 2016 से लगातार 2023 तक नगर निगम की सत्ता में काबिज रही है। यानि 8 सालों से चंडीगढ़ में बीजेपी का ही मेयर बनता रहा है। वहीं पिछले मेयर चुनाव 2024 में बीजेपी जीती तो लेकिन उसकी जीत कोई काबिल नहीं रही। फर्जीवाड़े के चक्कर में फंसकर बीजेपी के जीते हुए मेयर को इस्तीफा देना पड़ा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी कांग्रेस-आप गठबंधन के मेयर उम्मीदवार की जीत पर मुहर लगाई।