चंडीगढ़ में मेयर चुनाव टला; चुनाव अधिकारी के अचानक बीमार होने की सूचना, AAP का हंगामा, कहा- यह काला दिन, BJP बौखला गई है
Chandigarh Mayor Election 2024 Postponed Today News Update
Chandigarh Mayor Chunav 2024: चंडीगढ़ में आज होने वाला मेयर चुनाव अचानक टल गया है। सूचना आ रही है कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं। जिसके चलते चुनाव नहीं हो पाएगा। वहीं चुनाव स्थगित होने की सूचना के बाद AAP-CONG गठबंधन की तरफ से हंगामा शुरू हो गया है। इस दौरान पुलिस शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है। दरअसल आप-कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि, चुनाव न करवाने का यह एक नया बहाना है. बीजेपी की चाल के तहत ऐन मौके पर चुनाव अधिकारी को बीमार किया गया है। क्योंकि बीजेपी को हार जाने का डर सता रहा है।
आज 11 बजे से होनी थी वोटिंग
पहले से जारी अधिसूचना के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी। जिसके लिए AAP-CONG गठबंधन के सभी पार्षद नगर निगम पहुँच गए। लेकिन निगम में चुनाव करवाने को लेकर 11 बजे तक भी कोई हलचल नहीं दिखी। जिसके बाद कहीं न कहीं माना जा रहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव टाला जा सकता है और वही हुआ।
चंडीगढ़ की राजनीति का काला दिन : प्रेम गर्ग
मेयर चुनाव टलने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि आज बीजेपी ने अपनी निश्चित हार को देखते हुए षड्यंत्र से चंडीगढ़ नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव को रुकवा दिया। जिससे सारे चंडीगढ़ में आक्रोश की लहर फैल गई है। प्रेम गर्ग ने कहा कि ये धाँधली दिल्ली निगम चुनाव में भी हुई थी और अब चंडीगढ़ में भी बीजेपी ने यही किया। बीजेपी की तरफ से ये डेमोक्रेसी पर एक और चोट है। आज जब के इंडिया गठबंधन देश में एक नया इतिहास लिखने जा रहा था तो भाजपा बौखला गई और मैदान छोड़कर भाग रही।