चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई; HC ने क्या कहा? इधर प्रशासन ने 6 फरवरी के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी
Chandigarh Mayor Election 2024 In High Court Today News Update
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। फिलहाल हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब 23 जनवरी को अगली सुनवाई रखी है। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन की उस अधिसूचना का भी संज्ञान लिया है जिसमें मेयर चुनाव को लेकर नई तारीख घोषित कर दी गई। दरअसल, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को चुनाव की नई अधिसूचना के संबंध में जानकारी दी गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन से जवाब तलब कर लिया।
प्रशासन ने 6 फरवरी के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी
हुआ यूं है कि हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने मेयर चुनाव को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है। डीसी द्वारा जारी नई अधिसूचना के मुताबिक, चंडीगढ़ का मेयर चुनाव 6 फरवरी को होना तय किया गया है। मसलन मेयर चुनाव में 15 दिन से ज्यादा की देरी की जा रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।
आप और कांग्रेस ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका
चंडीगढ़ में आज मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होना था। मगर ऐन मौके पर चुनाव अधिकारी की बीमारी का हवाला देकर चुनाव टाल दिया गया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और याचिका दाखिल करते हुए मांग की नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ चुनाव संपन्न करा दिया जाए। बता दें कि जस्टिस सुधीर सिंह और जस्टिस हर्ष बांगड़ की डबल बेंच मेयर चुनाव के इस विवाद को सुन रही है।
मेयर चुनाव में ये हाल, लोकसभा चुनाव में क्या होगा?
AAP सांसद राघव चड्ढा बीजेपी पर खूब बरसते हुए नजर आए हैं। राघव चड्ढा का कहना है कि, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP ने हार के डर से Chandigarh Mayor Election स्थगित करा दिया। क्योंकि आप और कांग्रेस का INDIA गठबंधन ये चुनाव 20-15 से जीत रहा है। जहां INDIA गठबंधन की मजबूती देखकर बीजेपी खुद बीमार हो गई है। वह डरी हुई है। क्योंकि INDIA गठबंधन के पास पूरा बहुमत है।
चड्ढा ने कहा कि 35 में से 20 वोट गठबंधन के पास हैं और BJP के पास 14-15 वोट ही हैं। जहां ऐसे में बीजेपी की उस बच्चे जैसी हालत हो रखी है जैसे गली के मैच में Out होने पर कोई बच्चा Bat लेकर घर भाग जाता है कि नहीं खेलूंगा अब। राघव चड्ढा ने कहा कि, ये तो छोटा सा Mayor Election चुनाव है जिसने BJP की नींद उड़ा दी है, सोचिए Lok Sabha 2024 चुनाव में BJP का क्या होगा?
लोकतंत्र के लिए खतरा है BJP
राघव चड्ढा ने कहा कि, बीजेपी को लोकतंत्र के तहत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का डर हमेशा सताता है और इसलिए जब बीजेपी हार के डर से नींद उड़ जाती है तो उसके गंदे चाल विभाग को ओवरटाइम काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। राघव चड्ढा ने कहा कि क्या हमारा लोकतंत्र इतना कमजोर है कि चुनाव तभी होंगे जब बीजेपी जीत रही होगी और अगर बीजेपी हार रही होगी तो चुनाव स्थगित कर दिया जाएगा?
BJP बोली- माहौल खराब किया जा रहा
इधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हंगामे और आरोपों को लेकर बीजेपी का कहना है कि माहौल खराब किया जा रहा है। बीजेपी ने कहा कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं तो इसमें बीजेपी का क्या दोष है? बीकेपी क्या किसी को बीमार कर देगी। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं।