चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित; इस बार किनारा नहीं, जानिए किसे किस पद के लिए उतारा
Chandigarh Mayor Election 2024 Congress Candidates List Latest
Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस बार कांग्रेस भी मैदान में आ गई है। कांग्रेस ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। मेयर पद के लिए जसबीर बंटी, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरप्रीत गाबी और डिप्टी मेयर पद के लिए निर्मला देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. चंडीगढ़ कांग्रेस के ये तीनों ही उम्मीदवार कल दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। 13 जनवरी नामांकन की अंतिम तारीख है।
बता दें कि पिछली बार के मेयर चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया था और प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की अपने सभी पर पार्षदों को लेकर चंडीगढ़ से बाहर चले गए थे। लेकिन इस बार जब कांग्रेस मैदान में है और तो चुनावी स्थिति कुछ भी सकती है। क्योंकि कांग्रेस के पास अपने 7 पार्षद ही हैं। ऐसे में कांग्रेस का चुनाव मैदान में उतरना। यह कुछ हजम नहीं हो रहा। फिलहाल जो भी हो अब चंडीगढ़ मेयर चुनाव-2024 की तस्वीर काफी दिलचस्प होने वाली है। ऐसे में क्रॉस वोटिंग की पूरी संभावना बन रही है। बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और आप में मेलजोल होने की भी अटकलें लग रहीं हैं।
आप के पास पार्षदों की संख्या 12
हाल ही में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी का एक पार्षद तोड़ लिया। वर्तमान में अगर आप की स्थिति देखें तो आम आदमी पार्टी के पास पार्षदों की संख्या 14 से 12 बची है। यानि कभी आप के पास 14 पार्षद थे। एक पार्षद पिछले साल कांग्रेस में चला गया था। वहीं बीजेपी के पार्षदों की संख्या 15 है। जबकि अकाली के पास एक 1 पार्षद है। फिलहाल, मेयर चुनाव के लिए अकेले के हिसाब से सब्स ज्यादा वोट बीजेपी के पास ही हैं। दरअसल बीजेपी के पास सांसद का एक वोट भी अलग से है। मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है। मालूम रहे कि, मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। इस चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं।
अभी अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के मेयर
पिछले साल 17 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव हुआ था। तब वार्ड नंबर- 11 से पार्षद और बीजेपी नेता अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के 29वें मेयर चुने गए थे। अनूप गुप्ता ने वार्ड नंबर- 21 से आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी को हराया था। फिलहाल अब चंडीगढ़ को नया मेयर मिलेगा।