चंडीगढ़ मेयर चुनाव अपडेट; नगर निगम सदन में वोटिंग प्रक्रिया शुरू, BJP के पास बहुमत नहीं, मगर इन 2 वजहों से बदल सकता है गेम
Chandigarh Mayor Chunav Voting Result LIVE Update
Chandigarh Mayor Chunav Voting: चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आज चुनाव हो रहा है। नगर निगम सदन में सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव के लिए अनिल मसीह पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव में AAP-CONG गठबंधन और BJP के बीच सीधा मुक़ाबला है। जहां ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। AAP-CONG गठबंधन के पास जहां 20 वोट हैं तो बीजेपी के पास वोटों की संख्या 15 ही है। हालांकि, क्रॉस वोटिंग और इनवैलिड वोटिंग से सारा गेम बदल सकता है। अब तो सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी को क्रॉस वोटिंग और इनवैलिड वोटिंग की ही सहारा है। इन 2 वजहों से ही बीजेपी जीत हासिल कर सकती है। अन्यथा आप-कांग्रेस गठबंधन की जीत पक्की है।
क्रॉस वोटिंग और इनवैलिड वोटिंग से कैसे जीत सकती है BJP?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बहुमत के लिए कुल 19 वोटों की जरूरत है और बीजेपी के पास 15 वोट हैं। अगर ऐसे में 4 वोटों की क्रॉस वोटिंग होती है तो फिर बीजेपी की जीत तय है। हालांकि, खबर यह है कि बीजेपी ज़ोर लगाकर भी आप और कांग्रेस पार्षदों को तोड़ नहीं पाई है। आप-कांग्रेस गठबंधन के पार्षद एकजुट हैं। बीजेपी पार्षदों को तोड़ न पाये इसके लिए आप-कांग्रेस के पार्षद शहर से बाहर ही रखे गए। वहीं इनवैलिड वोटिंग की बात करें तो वोट डैमेज घोषित होने से भी चुनाव रिजल्ट पर प्रभाव पड़ता है। डैमेज वोट की गिनती नहीं की जाती और उसे इनवैलिड करार दे दिया जाता है।
बीजेपी 2016 से लगातार नगर निगम की सत्ता में काबिज
बीजेपी 2016 से लगातार नगर निगम की सत्ता में काबिज है। यानि 8 सालों से चंडीगढ़ में बीजेपी का ही मेयर बन रहा है। ऐसे में अगर इस बार बीजेपी की हार हो जाती है तो सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की हार का संदेश जाएगा जो कि सबसे बड़ी और सत्ता धारी पार्टी बीजेपी कतई नहीं होने देना चाहती। ज्ञात रहे कि, मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। इस चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है।
AAP-CONG गठबंधन के उम्मीदवार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-CONG गठबंधन से कुलदीप कुमार टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. कुलदीप कुमार आप पार्षद हैं। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गाबी और निर्मला देवी मैदान में हैं।
मेयर चुनाव के लिए BJP उम्मीदवार
मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के लिए मनोज सोनकर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर पद के लिए रजिन्दर शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मालूम रहे कि पिछले साल वार्ड नंबर- 11 से पार्षद और बीजेपी नेता अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के 29वें मेयर चुने गए थे। अनूप गुप्ता ने वार्ड नंबर- 21 से आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी को हराया था। पिछले साल 17 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव हुआ था।