चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग आज; AAP-CONG गठबंधन बनाम BJP की लड़ाई, नगर निगम का इलाका छावनी बना, पुलिस अलर्ट
Chandigarh Mayor Chunav 2024 Voting Today News Update
Chandigarh Mayor Chunav 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आज वोटिंग होनी है। चुनाव में AAP-CONG गठबंधन और BJP के बीच सीधा मुक़ाबला है। वहीं बवाल को देखते हुए नगर निगम का इलाका छावनी बना दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं। दरअसल, हाल ही में चुनाव को लेकर नगर निगम में भारी बवाल हो चुका है।
आप-कांग्रेस गठबंधन की जीत होते हुए दिख रही
आंकड़ों के हिसाब से आप-कांग्रेस गठबंधन की जीत होते हुए दिख रही है। गठबंधन के पास कुल 20 वोट है। जबकि बीजेपी के पास अकेले दम पर पार्षद वोटों की संख्या 14 है, हालांकि सांसद के एक वोट के साथ यह संख्या 15 हो जाती है। लेकिन फिर भी गठबंधन से 5 वोटों का अंतर है। ऐसे में बीजेपी के लिए मेयर पद को हासिल करना मुश्किल है। लेकिन बीजेपी का कहना है कि मेयर वह ही बनाएगी।
क्रॉस वोटिंग से जीतेगी BJP!
बीजेपी का दावा है कि चुनाव में गठबंधन से ही उसके पक्ष में क्रॉस वोटिंग होगी। अगर 3 से 4 वोटों की क्रॉस वोटिंग होती है तो ऐसे में फिर बीजेपी की जीत तय है। इसके अलावा बीजेपी के पास जीत का एक और हथियार है और वो है वोटों का इनवैलिड हो जाना। दरअसल वोट डैमेज घोषित होने से भी चुनाव रिजल्ट पर प्रभाव पड़ता है। डैमेज वोट की गिनती नहीं की जाती और उसे इनवैलिड करारा दे दिया जाता है।
आपको मालूम रहे कि, क्रॉस वोटिंग और डैमेज वोट जैसे कारणों से पर्याप्त बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी पहले बाजी मारते हुए नजर आई है। बीजेपी 2016 से लगातार नगर निगम की सत्ता में काबिज है। यानि 8 सालों से चंडीगढ़ में बीजेपी का ही मेयर बन रहा है। ऐसे में अगर इस बार बीजेपी की हार हो जाती है तो सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की हार का संदेश जाएगा जो कि सबसे बड़ी और सत्ता धारी पार्टी बीजेपी कतई नहीं होने देना चाहती। ज्ञात रहे कि, मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है। इस चुनाव में जनता वोट नहीं करती है। जनता द्वारा चुने हुए पार्षद इस चुनाव में वोट डालते हैं। मेयर चुनाव में सांसद का वोट भी पड़ता है।
AAP-CONG गठबंधन के उम्मीदवार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-CONG गठबंधन से कुलदीप कुमार टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. कुलदीप कुमार आप पार्षद हैं। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गाबी और निर्मला देवी मैदान में हैं। ध्यान रहे कि, गठबंधन के पहले मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर बंटी के नामांकन वापस लेने को लेकर काफी बवाल हुआ था। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई थी। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और पंजाब पुलिस भी आमने-सामने थी।