चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला में 6 मील के पास दो दिन रहेगा बंद, सुबह फिर हुआ भूस्खलन
- By Arun --
- Tuesday, 18 Jul, 2023
Chandigarh-Manali National Highway will be closed for two days near 6th mile in Mandi District, land
मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला में 6 मील के पास आज और कल यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। 6 मील के पास आज सुबह फिर से पहाड़ी से मलबा आने के बाद यह हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया। यह स्थान खतरनाक बन चुका है और यहां बार-बार लैंडस्लाईड हो रहा है। पिछले कल भी काम कर रही मशीन पर बड़े-बड़े पत्थर आकर गिर गए थे।
इसलिए अब जिला प्रशासन, पुलिस और एनएचएआई ने निर्णय लिया है कि हाईवे को दो दिनों तक यातायात के लिए बंद रखा जाएगा और इस दौरान खतरनाक बन चुके 6 मील के पास गिरे सारे मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आज दिन भर हाईवे को यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। यदि मलबा हटाने का कार्य आज पूरा नहीं हुआ तो कल भी हाईवे को बंद रखा जा सकता है। सभी छोटे वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक और वाया कटौला भेजा जा रहा है। बड़े वाहनों को यहां से जाने की अनुमति नहीं है।
वहीं, मंडी -कटौला -कुल्लू सड़क भी कमांद के पास पहाड़ी दरकने के बाद फिर से बंद हो गई है। यहां पर भी बार-बार भूस्खलन हो रहा है जिससे सड़क बार-बार बंद हो रही है। हालांकि इसे अगले दो-तीन घंटों के खोलने की बात कही जा रही है।