Chandigarh-Manali National Highway near 7 Mile of District Mandi closed from 12 noon to 2 pm on Tuesday
BREAKING

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे जिला मंडी के 7 मील के पास मंगलवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहा बंद

Chandigarh-Manali National Highway near 7 Mile of District Mandi closed from 12 noon to 2 pm on Tuesday

पंडोह:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे जिला मंडी के 7 मील के पास मंगलवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहा। घबराएं नहीं, किसी प्रकार की कोई स्लाइडिंग नहीं हुई है।

पुलिस प्रशासन ने दो दिनों से बंद सडक़ को, जहां पर मलबा आ गया था, उसे हटाने के लिए बंद किया है, जिससे वन-वे को डबल लेन करने के लिए बंद किया जा रहा, ताकि किसी को भी परेशानी न हो और न ही जाम लग सके। यह जानकारी मंडी सदर एसएचओ ने दी है।