Chandigarh-Manali National Highway finally restored after 20 hours of hard work
BREAKING
हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा पहुंचे ठाकुर उमेश भाटी के निवास कार्यालय पर, भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा दिसंबर में माननीय प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे पर सुरक्षा सिद्धांतों के चलते जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 23वें धरना एक हफ्ते के लिए किया स्थगित

करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे हुआ बहाल

IMG_20230626_183743

Chandigarh-Manali National Highway finally restored after 20 hours of hard work

मंडी:करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात शुरू हो गया। हाईवे बंद होने से लगे कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हजारों पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। रविवार रात करीब 9 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे तीन स्थानों पर भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। सोमवार सुबह से ही हाईवे को बहाल करने की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन मौसम का साथ नहीं मिल रहा था। लेकिन फोरलेन बनाने वाली केएमसी कंपनी ने हार नहीं मानी और अपनी पूरी ताकत झोंककर शाम करीब साढ़े 4 बजे हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया।

एसएचओ मंडी सदर स्किनी कपूर ने बताया कि सबसे पहले पुलिस यही प्रयास कर रही है कि जो भी वाहन जाम में फंसे हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से निकाला जाए। अभी इन वाहनों को निकालने का सिलसिला शुरू किया गया है। पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं, जो ट्रैफिक संभालने में अपना योगदान दे रहे हैं।

देर रात तक खुलेगा जाम

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि जाम खुलने में ही रात के 10 बज जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा लैंडस्लाइड था, जिसे जल्दी खोल पाना संभव नहीं था। प्रशासन, पुलिस, एनएचएआई और केएमसी कंपनी के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि अभी हाईवे को दोतरफा बहाल करने में कम से कम दो दिन का समय लग सकता है।

ऐसे खुला जाम

फोरलेन बना रही कंपनी ने मलबे को हटाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। केएमसी कंपनी ने अपनी मशीनरी के साथ मलबे को हटाने में पूरी ताकत झोंक दी। यहां तक की बड़ी-बड़ी चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग तक की गई। केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर ने बताया कि सभी के सहयोग से मलबे को हटाकर हाईवे को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। जल्द ही दोतरफा भी बहाल कर दिया जाएगा।