चंडीगढ़ में जज के घर पर चोरों का धावा; चोरी की वारदात कर हुए फरार, बाथरूम से पानी के नलके भी ले उड़े, जानिए और क्या-क्या चुराया
Chandigarh Judge House Theft Thieves Run Away Police News
Chandigarh Judge House Theft: लगता है कि चोरों में जरा सा भी खौफ नहीं बचा है। तभी तो आलम यह है कि, वह जज के घर पर धावा बोल दे रहे हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। दरअसल, चंडीगढ़ में एक जज के घर पर चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर बाथरूम से पानी के नलके तक ले उड़े। वहीं चोरों ने अन्य सामान भी चुराया और आराम से रफूचक्कर हो गए।
फिलहाल चोरी की इस वारदात को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल के साथ आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि, चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस वारदात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब जज के घर सुरक्षित नहीं हैं तो भला आम आदमी के घर क्या सुरक्षित होंगे?
जज के घर पर रिनोवेशन का काम चल रहा था
बताया जाता है कि, सेक्टर-24 में स्थित यह घर (बंगला) एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज प्रमोद कौर को मिला हुआ है। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस वक्त घर पर रिनोवेशन का काम चल रहा था। जिसके चलते घर में ताला लगा हुआ था और वहां कोई नहीं था। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और वह घर के अंदर घुस गए और अंदर के ताले तोड़कर सामान पर हाथ साफ किया। चोर जज के बंगले से 13 नलके, दो शावर, दो गैस बर्नर और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।
चपरासी ने दी पुलिस को जानकारी
जानकारी के अनुसार, जज के साथ काम करने वाले एक चपरासी ने चोरी की शिकायत सेक्टर-11 थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल की जांच की। माना जा रहा है कि, चोर घर में दीवार पर चढ़कर एंटर हुए थे और जिसके बाद उन्होंने अंदर के ताले तोड़े और चोरी की।
यह भी माना जा रहा है कि, चोरी से पहले चोरों ने घर की रेकी भी की होगी, जब उन्हें पता चला कि घर को रिनोवेट किया जा रहा है और ऐसे समय पर रात में घर पर कोई नहीं रहता है। ऐसे में चोरी का किसी को पता नहीं चलेगा। इसका चोरों ने फायदा उठाया। शुरुवाती जांच में यह माना जा रहा है कि, घर के अंदर तीन से चार चोर घुसे होंगे।