Chandigarh Infosys Dead Body Found| चंडीगढ़ की आईटी कंपनी में लाश मिली, इन्फोसिस का स्टोर खुला तो उड़े होश
BREAKING
डॉ. अंबेडकर के विचार सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दिखाते हैं : संजय टंडन एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान

चंडीगढ़ की आईटी कंपनी में लाश; इन्फोसिस का स्टोर खुला तो उड़े होश, सनसनी के बीच पहुंची पुलिस

 Chandigarh Infosys Dead Body Found

Chandigarh Infosys Dead Body Found

Chandigarh Infosys Dead Body Found: चंडीगढ़ में फिर से एक लाश मिली है। अबकी बार शहर के आईटी पार्क क्षेत्र स्थित इन्फोसिस से लाश को बरामद किया गया है। आईटी कंपनी इन्फोसिस के स्टोर में एक युवक की लाश पड़ी थी। मृतक युवक की पहचान सेक्टर 25 के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने अंकित की लाश अपने कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज पूक्षताक्ष व छानबीन के साथ आगे की बनती कार्रवाई कर रही है।

पुलिस की शुरुवाती जांच में अभी अंकित की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि अंकित ने आत्महत्या की होगी। फिलहाल, पुलिस को अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंकित की संदिग्ध मौत पर से पर्दा उठ पाएगा।

स्टोर का गेट खोला तो

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह 8 बजे के आसपास इन्फोसिस में काम करने वाला एक अन्य कर्मी जब स्टोर पहुंचा और उसने स्टोर के पिछली साइड का गेट खोला तो उसके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि, मृतक अंकित यहां मृत पड़ा था और उसके गले में फांसी का फंदा था।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी