चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) 81 रेजिडेंशियल व 97 कर्मिशयल प्रॉपर्टी की ई-टैंडरिंग करेगा
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) 81 रेजिडेंशियल व 97 कर्मिशयल प्रॉपर्टी की ई-टैंडरिंग करेगा
Chandigarh Housing Board : चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) अपनी 81 रेजिडेंशियल व 97 कर्मिशयल प्रॉपर्टी की ई-टैंडरिंग करने जा रहा है, जो शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बनी हुई है। सीएचबी ने प्रॉपर्टी के रिजर्व प्राइस की डिटेल जारी कर दी है, जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर बोलीदाता चैक कर सकते हैं। इच्छुक बोलीदाता 16 सितंबर सुबह 10 बजे से अपनी पसंदीदा प्रॉपर्टी के लिए बोली जमा करवाना शुरु कर सकेंगे और 11 अक्तूबर सुबह 10 बजे तक फाइनल बोली जमा करवाई जा सकेगी। इसी दिन 10.15 बजे ई-बिड्स ओपन की जाएंगी। ई-टैंडरिंग में जिस प्रॉपर्टी के लिए जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी, उसे प्रॉपर्टी बेच दी जाएगी। ई-टैंडरिंग में 81 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड, 1 कर्मिशयल प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड और 96 कर्मिशयल प्रॉपर्टी को भी लीज होल्ड पर रखा जाएगा। इसमें सेक्टर-51 के 2 बैडरुम फ्लैट का रिजर्व प्राइस 95.34 लाख रुपए रखा गया है।
पहले बोर्ड ई-नीलामी के जरिए आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी करता था, लेकिन अब बेहतर प्रस्तावों और गोपनियता को बरकरार रखने के लिए टेंडरिंग का सहारा ले रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन की ई-टेंडरिंग वेबसाइट https://etenders.chd.nic.in पर बोली जमा कराई जा सकेगी। सीएचबी के अधिकारियों का कहना है कि ई-नीलामी में बयाना राशि बैंक में जमा करानी होती थी। उसके बाद बोर्ड द्वारा उस राशि को मंजूरी दी जाती थी और फिर वह बोली लगाता था। इससे बोलीदाता की गोपनियता खत्म हो जाती थी।