चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने इन मकानों को भेजा नोटिस, कैंसेलेशन की प्रक्रिया शुरू; देखें किनके मकान होंगे कैंसल
- By Vinod --
- Friday, 28 Jul, 2023
Chandigarh Housing Board sent notice to these houses
Chandigarh Housing Board sent notice to these houses- कई सालों से किराया जमा नहीं कराने पर चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 99 स्मॉल फ्लैट्स का आवंटन रद्द करने के लिए आवंटियों को नोटिस जारी किया है। इन आवंटियों पर 1.50 लाख से 2.50 लाख रुपये तक का बकाया बताया जा रहा है।
इन सभी आवंटियों को 20 दिन का समय दिया गया है। पुनर्वास योजना के तहत आवंटित किए गए फ्लैट्स के बहुत सारे आवंटी किराया नहीं जमा कर रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों पर बकाये की राशि लाखों में पहुंच गई है। किराया जमा कराने के लिए बोर्ड ने पहले 31 मई और जून तक का समय दिया था लेकिन कुछ को छोडक़र ज्यादातर ने किराया जमा नहीं कराया। अब बोर्ड ने धनास, सेक्टर-38 के 99 आवंटियों की सूची जारी कर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि अगर किराया नहीं जमा कराया तो फ्लैट का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग ने कहा कि एक बार आवंटन रद्द हो गया तो उसमें रहने वाले आवंटी को मकान खाली करना होगा। अगर अपीलीय अधिकारी इसकी बहाली की अनुमति देता है तो आवंटी को सभी लंबित देय राशि, ब्याज और रिवाइवल शुल्क का भी भुगतान करना होगा।