Chandigarh Highway Accident: चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा; तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को रौंदा, इतने लोगों की मौत

चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा; तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को रौंदा, इतने लोगों की दर्दनाक मौत, पहले से हुए हादसे को देख रहे थे लोग

Chandigarh-Hisar National Highway Accident Truck Crushes Peoples Update

Chandigarh-Hisar National Highway Accident Truck Crushes Peoples

Chandigarh Highway Accident: हरियाणा के उकलाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सूरेवाला चौक के पास शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। यहां पहले धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहीं इसके बाद पीछे से आ रही एक और कार की इसी कार से टक्कर हो गई। इस हादसे के चलते जब लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो इस दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। वहीं इसके बाद ट्रक पलट गया। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है।

इसके अलावा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जहां घायलों में भी चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मरने वाले 2 लोगों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। वहीं हादसे में जो लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज आसपास के अस्पतालों में करवाया जा रहा है। बताया जाता है कि, ट्रक अंबाला से आकर हिसार की तरफ जा रहा था। जब ट्रक पलटा तो उस पर लदा सामान भी सड़क पर बिखर गया। जबकि पहले से डिवाइडर से टकराकर पलटी कार नरवाना से आ रही थी।

क्रेन बुलाकर रास्ता साफ किया गया

इस हादसे के बाद हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सूरेवाला चौक के पास जाम लग गया। एक तरफ जहां पूरी सड़क पर ट्रक का सामान  बिखरा पड़ा था तो वहीं दोनों कारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में सड़क जाम किए हुए थीं। बताया जाता है कि, ट्रक के पलटने से एक कार भी उसके नीचे दब गई थी। जिससे कार के और ज्यादा परख्च्चे उड़ गए. शुरुवात में यह माना जा रहा था कि, ट्रक के नीचे दबी कार में कुछ लोग मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, राहत की बात ये रही कि, नीचे कोई दबा हुआ नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि, धुंध के चलते ही हादसा हुआ है।

Chandigarh-Hisar National Highway Accident Truck Crushes Peoples