चंडीगढ़ से डराने वाला VIDEO; GMCH-32 के पास बड़ा हादसा टला, हाई वोल्टेज लाइन से पेड़ में दौड़ा करंट, धूं-धूं कर जलने लगा
Chandigarh High Voltage Line Burnt Tree
Chandigarh High Voltage Line Burnt Tree: बारिश के दिनों में वैसे भी बिजली से करंट फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं अगर ऐसे में कोई हाई वोल्टेज लाइन टूट जाए या शॉर्ट सर्किट हो जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल, चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया।
यहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) के नजदीक एक हाई वोल्टेज लाइन में अचानक से धमाका हुआ और इसके बाद लाइन के पास मौजूद एक पेड़ से धूँ-धूँ कर विकराल रूप से जलने लगा। पेड़ जल रहा था और हाई वोल्टेज लाइन से तेज झनझनाटेदार आवाज आ रही थी जो कि रोंगटे खड़े कर देने वाली थी।
बहराल गनीमत रही कि, जिस वक्त हाई वोल्टेज लाइन ने पेड़ को अपनी चपेट में लिया वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था। वरना जानी नुकसान होने से इंकार नही किया जा सकता था। हाई वोल्टेज लाइन 11 हजार KVA की होती है। इसमें भीषण करंट दौड़ता है। इस लाइन की चपेट में आने के बाद देर नहीं लगती स्वाहा होने में।