Chandigarh News: चंडीगढ़ में हेरोइन पकड़ी गई; पुलिस ने आधी रात तस्कर को दबोचा, सप्लाई करने निकला था, इंस्पेक्टर राजीव का शिकंजा
BREAKING
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया चुनावी शेड्यूल, कब वोटिंग और कब रिजल्ट, देखें हरियाणा CM के शपथ समारोह को ग्रैंड बनाने की तैयारी; पंचकूला सेक्टर 5 नो फ्लाइंग जोन घोषित, 15000 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था कालोनाइज़रों के लंबित कार्यों के निपटारे के लिए पहली बार 16 अक्टूबर को लगेगा विशेष कैंप: हरदीप सिंह मुंडिया चंडीगढ़ में हेरोइन पकड़ी गई; पुलिस ने आधी रात तस्कर को दबोचा, सप्लाई करने निकला था, तभी इंस्पेक्टर राजीव की टीम का शिकंजा IAS दीप्रवा लाकड़ा होंगे चंडीगढ़ के नए वित्त सचिव; केंद्र सरकार से नियुक्ति को मंजूरी, पंजाब कैडर के अफसर, IIT स्टूडेंट रहे

चंडीगढ़ में हेरोइन पकड़ी गई; पुलिस ने आधी रात तस्कर को दबोचा, सप्लाई करने निकला था, तभी इंस्पेक्टर राजीव की टीम का शिकंजा

Chandigarh Heroin Smuggler

Chandigarh Heroin Smuggler Arrested By Police Crime News

Chandigarh News: चंडीगढ़ में लगातार नशा तस्कर दबोचे जा रहे हैं। जहां एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना-31 पुलिस टीम ने आधी रात रामदरबार क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 13.58 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी तस्कर हेरोइन की सप्लाई करने निकला था लेकिन इसी दौरान थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने उसे धार दबोचा। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी तस्कर की पहचान रामदरबार के ही रहने वाले 19 वर्षीय हरीश के रूप मे हुई है।

पेट्रोलिंग के दौरान तस्कर की गिरफ्तारी

चंडीगढ़ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ड्रग तस्करों की गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस रात को जगह-जगह मुस्तैद रहती है और पेट्रोलिंग करती रहती है। जहां रोज की तरह बीती रात भी थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान जब पुलिस टीम रामदरबार स्थित एक धार्मिक स्थल के नज़दीक पहुंची तो यहां शक के आधार पर इस तस्कर को रोका गया। पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 13.58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

फिलहाल आरोपी को पुलिस मंगलवार को को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। रिमांड के दौरान उसके नेटवर्क को लेकर उससे पूछताक्ष की जाएगी। इससे पहले हाल ही में चंडीगढ़ में एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। पकडे़ गए आरोपी के पास से 44.73 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। वहीं आरोपी की पहचान दीपक उर्फ दीप ,निवासी सेक्टर-49, चंडीगढ़ के रुप में हुई थी।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

चंडीगढ़ में ISBT के पास से हेरोइन तस्कर गिरफ्तार; हाथ में बैग लेकर खड़ा था, पुलिस को संदिग्ध लगा तो चेकिंग की, नशा मिला